क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Weather Updates: दक्षिण भारत में भारी बारिश की आशंका, 5 दिनों का अलर्ट जारी, नार्थ में गिरेगा पारा

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 21 नवंबर। इन दिनों पूरा दक्षिण भारत बारिश से परेशान है। पूर्वोत्तर मानसून के सक्रिय होने के कारण बीते लगभग दो हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते भी लोगों को बारिश से निजात नहीं मिलने वाला है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान कर्नाटक, केरल-माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश की आशंका है इसलिए मौसम विभाग ने यहां अलर्ट जारी किया हुआ है।

मछुआरों को समुद्र में जाने से रोका गया

मछुआरों को समुद्र में जाने से रोका गया

बारिश के मद्देनजर मछुआरों को समुद्र में जाने से रोका गया है। बेंगलुरु के स्कूलों और आंगनबाड़ियों को भी बंद किया गया है। आपको बता दें कि पिछले एक हफ्ते से बेंगलुरु समेत कर्नाटक के शहरों में भारी बारिश ने आफत पैदा की हुई है। भारी बारिश के कारण सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं।

Delhi-NCR Pollution: दिल्ली की हवा आज भी बहुत खराब, AQI पहुंचा 347, Lockdown पर हो सकता है फैसलाDelhi-NCR Pollution: दिल्ली की हवा आज भी बहुत खराब, AQI पहुंचा 347, Lockdown पर हो सकता है फैसला

Recommended Video

Tamil Nadu: chennai में Passing out parade, Jyothi Nainwal बनीं अफसर | वनइंडिया हिंदी
साइक्लोनिक प्रेशर

साइक्लोनिक प्रेशर

मौसम विभाग के मुताबिक इस वक्त बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक साइक्लोनिक प्रेशर बना हुआ है कि कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की ओर मूव कर गया है और इस वजह से कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। प्रशासन ने लोगों सेबिना जरूरत घर से बाहर ना निकलने की अपील की है और कहा है कि अगर वो बाहर निकल भी रहे हैं तो मौसम के अपडेट के साथ निकलें।

भारी बारिश होने की आशंका

भारी बारिश होने की आशंका

तो वहीं मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने कहा है कि 'अगले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश,कर्नाटक ,तमिलनाडु, अंडमान- निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, केरल,गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने की आशंका है, जबकि विदर्भ, दक्षिण मध्य प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में हल्की बारिश हो सकती है।'

नार्थ में गिरेगा पारा

नार्थ में गिरेगा पारा

जहां दक्षिण में मेघवर्षा हो रही है वहीं उत्तर भारत में सर्दी ने अपना रंग दिखानाशुरू कर दिया है। दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा में अब सर्दी ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। सुबह और शाम के तापमान में अब गिरावट देखने को मिल रही है तो वहीं पहाड़ों पर अब जबरदस्त ढंग से ठंडी ने अपनी दस्तक दे दी है। आईएमडी ने कहा है कि अब उत्तर भारत के सभी राज्यों में आने वाले दिनों में तेजी से पारा गिरेगा और ठंड बढ़ेगी इसलिए सभी को काफी सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि जरा सी लापरवाही मुसीबत का सबब बन सकती है।

English summary
Heavy Rain Expected in Karnataka, Kerala, Tamil Nadu, Mercury will fall in the north. See Weather Updates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X