
दिल्ली-एनसीआर में मौसम बिगड़ा, धूल भरी आंधी की वजह से कुछ देर तक रुकीं उड़ानें
नई दिल्ली, 14 अप्रैल: राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में गुरुवार शाम मौसम बिगड़ गया। जिस वजह से वहां पर काफी देर तक धूल भरी आंधी चली। हवा में धूल ज्यादा होने की वजह से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट ने सभी उड़ानों को रोक दिया था, लेकिन बारिश के चलते हालात सामान्य हो गए और फिर से सभी उड़ानों को बहाल कर दिया गया।
Recommended Video

मौसम विभाग के मुताबिक धूल भरी आंधी उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कुछ इलाकों और आस-पास के क्षेत्रों करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, पानीपत, झज्जर, फारुखनगर, रेवाड़ी, नूंह (हरियाणा) नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर (यूपी) में चली। वहां पर हवा की रफ्तार 30-40 किमी/घंटा थी। वैसे इसके लिए मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था।
वहीं आंधी के बाद कई इलाकों में बारिश भी हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक वीकेंड पर राजधानी और आसपास के इलाकों में लोगों को हल्की राहत मिलेगी। इसके बाद सोमवार से मौसम बदलेगा, जिसके चलते तेज गर्मी पड़ेगी। लू को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक उस दौरान भी धूल भरी आंधी और बादल छाने की संभावना बनी हुई है।
उत्तर भारत में गर्मी से हाल बेहाल, मदुरै में बारिश से मौसम खुशगवार, पुणे में गिरा पारा
मध्य प्रदेश के लिए भी अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक 15 अप्रैल से उत्तर पश्चिमी भारत और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हीटवेव की स्थिति होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि 13 से 15 अप्रैल तक झारखंड में, 15 से 17 अप्रैल के दौरान पश्चिम राजस्थान में, गुजरात में 15-16 अप्रैल को, हरियाणा-दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश में 16 और 17 अप्रैल को लू चलने की संभावना है। वहीं पंजाब में 17 अप्रैल को हीटवेव देखने को मिलेगी।