महाराष्ट्र: शिवसेना के साथ सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के इंतजार में एनसीपी
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में एनसीपी की कोर ग्रप की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में राज्य में सरकार बनाने को लेकर चर्चा हुई है। बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि वह फैसला लेने के लिए कांग्रेस का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि हमने (एनसीपी और कांग्रेस) साथ में चुनाव लड़ा है। जो भी फैसला होगा वो साथ में ही लिया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के विधायक शिवसेना को समर्थन देने के लिए तैयार हैं। लेकिन कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) पार्टी लाइन के बारे में फैसला लेने के लिए सर्वोच्च है।
बता दें महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए सियासी हलचल तेज हो गई है। इसे लेकर आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक भी हुई है। बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि अब 4 बजे महाराष्ट्र के नाताओं से इन मामले पर दिल्ली में चर्चा की जाएगी। उसके बाद ही कोई फैसला होगा।
दरअसल भाजपा ने रविवार को साफ कर दिया था कि वह महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कोशिश नहीं करेगी क्योंकि उसके पास संख्या बल नहीं है। जिसके बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया है।
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि अगर शिवसेना हमारा समर्थन चाहती है तो उन्हें इस बात की घोषणा करनी होगी कि उनका भजापा से कोई संबंध नहीं है और उन्हें एनडीए के साथ गठबंधन से अलग होना पड़ेगा। सभी मंत्रियों को केंद्र सरकार से इस्तीफा देना होगा। इसके बाद आज शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में अब शिवसेना अन्य पार्टियों के साथ सरकार बनाने की तैयारी में है।
विकिपीडिया MAN सर्च करने पर आ रही है मलयाली युवक की तस्वीर, ट्विटर पर बहस