क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने किसानों को फोन कर पूछा- आपके खाते में पैसा आया कि नहीं?

Google Oneindia News

रायपुर। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले घोषणा पत्र में जो भी वादे किए थे, सरकार बनते ही उसे पूरा कर दिया। सरकार के इस कदम से पूरे सूबे के किसानों में खुशियों का माहौल बना हुआ है। ये खुशी उस वक्त दोगुनी हो गई, जब खुद सीएम भूपेश बघेल ने किसानों से फोन कर उनसे खाते में पैसे आने की बात पूछी। भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी भाषा में ही एक के बाद एक कई किसानों से बात की। बता दें सीएम भूपेश बघेल प्रदेश में माटी पुत्र के रुप में पहचाने जाते हैं और किसानों का कर्जा माफ कर उन्होंने किसानों के हित में काम किया है।

खुद ट्वीटर पर शेयर किया वीडियो

खुद ट्वीटर पर शेयर किया वीडियो

सीएम भूपेश बघेल ने किसान को फोनकर पूछा कि आपके खाते में पैसा आया कि नहीं? तो किसान तो पहले चौक गया फिर कहा जी हां मेरे खाते में पैसा आ गया है। इसके बाद सीएम बघेल ने पूछा कि आप खुश हैं न तो किसाने ने जवाब दिया- हां खुश हूं। इस पूरे बातचीत का वीडियो खुद सीएम बघेल ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो देखने के लिए सबसे नीचे की स्‍लाइड पर जाएं।

ये है वो बातचीत जो किसान और सीएम बघेल के बीच हुई

ये है वो बातचीत जो किसान और सीएम बघेल के बीच हुई

सीएम बघेल ने चारामा के किसान छन्नू साहू को फोन किया-

सीएम भूपेश बघेल- छन्नूलाल जी नमस्कार मय भूपेश बघेल बोलत हव
किसान- हव सर जी नमस्कार, बहुत-बहुत बधाई हो सर
सीएम भूपेश बघेल- बहुत-बहुत धन्यवाद, ऋण माफ़ी के हमन घोषणा करे रेहेन राहुल गाँधी जी बोले रहिस हे आपके यहाँ चरमा आये रिहिस हे त अव आज आपके खाता म पइसा पहुचिस
किसान- जी सर पहुंच गे हे सर
सीएम भूपेश बघेल- कतेक पइसा पहुंचिस
किसान- दो लाख सोलह हजार सर
सीएम भूपेश बघेल- दो लाख सोलह हजार रुपिया आपके खाता म चल दिस, बहुत बहुत बधाई
किसान- आपला भी बधाई सर
सीएम भूपेश बघेल- बहुत बहुत धन्यवाद बहुत बहुत बधाई, अउ जेन ऋण माफ़ी के बात कहे रिहिस हें कांग्रेस पार्टी ओला सरकार 10 दिन के भीतर म कर दिस
किसान- हव सर सही बात हे सर, किसान इसीलिए तो हम आपके गाव से लीड भी दिलवाये सर बहुत वोट का
सीएम भूपेश- वाह, लोक सभा में और आगे बढ़ाना हे
किसान- हा जी सर बिल्कुल सर
भूपेश- हा बहुत बहुत धन्यवाद बधाई

सीएम बघेल ने शपथ लेते ही कर्जमाफी की फाइल पर हस्ताक्षर किया था

सीएम बघेल ने शपथ लेते ही कर्जमाफी की फाइल पर हस्ताक्षर किया था

भूपेश बघेल ने कहा कि 3 लाख किसानों के खाते में कर्जमाफी की रकम आई है। उन्होंने बताया कि एक हजार करोड़ की राशि किसानों के खाते में गई। बता दें कि उन किसानों के खाते में पैसे क्रेडिट किए जा रहे हैं, जिन्होंने नई सरकार बनने से पहले सोसायटी व को-ऑपरेटिव से लिया कर्ज अदा कर दिया था। मालूम हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते 17 दिसंबर को शपथ लेते ही किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर हस्ताक्षर किए। बघेल ने राज्य के 16 लाख 65 हजार से अधिक किसानों का 6100 करोड़ कर्ज माफ करने की घोषणा की थी

देखिए वीडियो

वीडियो देखने के बाद आप अपनी प्रतिक्रिया नीचे दिए कमेंट बॉक्‍स में दे सकते हैं।

Comments
English summary
Watch Video: CM Bhupesh Baghel talk to Chhattisgarh farmers after debt waiver.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X