क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO : टीम वर्क सिखाता है नौनिहालों का ये ग्रुप, देखिए कैसे पार्सल ट्रांसफर कर सकते हैं

स्कूलों में सीखने के लिए कई रचनात्मक तरीके अपनाए जाते हैं। बच्चों की एक्टिविटी गुदगुदाती हैं, हरकतें बचपन की याद भी दिलाती हैं। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां बच्चे अपनी एक्टिविटी से बड़ों को मुस्कान बांट रहे हैं।

Google Oneindia News

viral video flour on plade

बचपन ऐसा सुनहरा दौर होता जो अक्सर खुशियों का कारण बनता है। कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता 'मेरा प्यारा बचपन' में कुछ पंक्तियां ऐसी ही झांकी दिखाती हैं। कवियत्री लिखती हैं;

बार-बार आती है मुझको मधुर याद बचपन तेरी
गया ले गया तू जीवन की सबसे मस्त खुशी मेरी
चिंता रहित खेलना-खाना और फिरना निर्भय स्वच्छंद
कैसे भूला जा सकता है बचपन का अतुलित आनंद

इन पंक्तियों में चौहान करती हैं कि बचपन की याद सबसे प्यारी होती है और यादें इतनी प्यारी होती हैं, जिसकी चीज से कोई तुलना नहीं की जा सकती। ऐसी ही खुशी में सराबोर बच्चों को क्लास में मस्ती करते देखा जा सकता है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स को वायरल वीडियो काफी पसंद आ रहा है। इंटरनेट पर हंसने-गुदगुदाने की वीडियो पर यूजर्स रोचक कमेंट्स भी कर रहे हैं।

स्कूली बच्चों ने दिखाया पास दी पार्सल

स्कूली बच्चों ने दिखाया पास दी पार्सल

ऐसे ही कुछ छोटे बच्चों के एक ग्रुप की वीडियो देखकर लगता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि क्लास में हंसते-खेलते बच्चे आटे से भरी प्लेट अपने सिर के ऊपर से पीछे वाले सहपाठी को पकड़ाते हैं और ऐसे ही रिले या पास दी पार्सल का खेल आगे बढ़ता है।

पूर्व राजदूत ने ट्वीट किया वीडियो

पूर्व राजदूत ने ट्वीट किया वीडियो

आंखों पर पट्टी बांधकर आटे से भरी थाली को अपने सिर के ऊपर से गुजारने का मजेदार खेल खेलने वाले बच्चों का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है। इस क्लिप को एरिक सोलहेम (@ErikSolheim) ने ट्विटर पर शेयर किया है।

आटे की प्लेट पलटने का खेल

आटे की प्लेट पलटने का खेल

छोटे लड़के खेल खेलते समय जब आटे से भरी थाली अपने सिर के ऊपर से पीछे के बच्चे की थाली पर पलटते हैं तो तीसरा बच्चा अचानक सारा आटा अपने सिर पर डाल लेता है। दरअसल, अधिकांश ने बच्चों ने नन्हे पांव वाली एज और किशोर आयु में आने से पहले "पासिंग द पार्सल" नामक एक दिलचस्प खेल ही होता है। इसमें म्यूजिक की भूमिका होती थी, लेकिन आटे की प्लेट पलटने का खेल बिना म्यूजिक का भले रहा, लेकिन लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।

Recommended Video

Rajasthan Student Union Election: Vote के लिए Girls के पैर पकड़ रहे कैंडिडेट | वनइंडिया हिंदी |*News
बच्चों की आंखों पर पट्टी भी बंधी

बच्चों की आंखों पर पट्टी भी बंधी

वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर नॉर्वे के डिप्लोमैट एरिक सोलहेम (@ErikSolheim) ने शेयर किया। 31 सेकंड की इस क्लिप में छोटे लड़कों के एक समूह को आटे से भरी प्लेट को एक दूसरे के सिर के ऊपर से पास करते हुए देखा जा सकता है। बच्चों की आंखों पर पट्टी भी बंधी हुई थी।

संचार की गुणवत्ता बहुत अधिक

हालांकि खेल योजना के अनुसार नहीं चला। तीसरे बच्चे ने गलती से प्लेट का कंटेंट पूछे की प्लेट पर नहीं खुद के सिर पर उलट लिया। जब तक थाली अंत में बैठे बच्चे तक पहुंची, वह खाली हो चुकी थी। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है- "संचार की गुणवत्ता बहुत अधिक अनावश्यक परतों से मिट जाती है।"

नीचे देखें वायरल वीडियो--

30 लाख से अधिक लोगों ने देखी वीडियो

ऑनलाइन साझा किए जाने के बाद वीडियो को 30 लाख से अधिक बार देखा गया। ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने भी इस क्लिप को देखने का भरपूर आनंद लिया और मजेदार कमेंट्स भी किए। एक अन्य यूजर ने कहा, "आप सही हैं लेकिन यह क्लिप समन्वय के गलत होने के बारे में अधिक है।"

ये भी पढ़ें- Mushroom Farming : जम्मू-कश्मीर में कुकुरमुत्ता की खेती से सक्सेस की प्रेरणा, कई युवाओं ने हासिल की कामयाबीये भी पढ़ें- Mushroom Farming : जम्मू-कश्मीर में कुकुरमुत्ता की खेती से सक्सेस की प्रेरणा, कई युवाओं ने हासिल की कामयाबी

Comments
English summary
viral video flour on plate school boys coordination Erik Solheim tweet
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X