क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: सियाचिन ग्लेशियर में तैनात फर्स्‍ट वूमेन ऑफीसर कैप्‍टन शिवा के लिए आनंद महिन्‍द्रा ने लिखी ये बात

आनंद महिंद्रा ने सियाचिन में तैनात पहली महिला अधिकारी कैप्टन शिवा चौहान का वीडियो शेयर करते हुए उनकी जमकर तारीफ की है। ये पोस्‍ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Google Oneindia News
shivachoan

हांड कंपाती ठंड में शहरों में हर सुविधाओं के बीच लोगों को जीवन जीना मुश्किल हो रहा है, ऐसे में क्‍या आपने सोचा कि सियाचिन ग्लेशियर पर देश की दुश्‍मनों से रक्षा करने के लिए तैनात हमारे आर्मी जवानों का क्‍या हाल होता होगा? अभी तक सियाचिन पर आर्मी महिला अधिकारियों की पोस्टिंग नहीं की जाती थी लेकिन इस बार पहली बार सियाचिन में आर्मी ने अपनी पहली महिला अधिकारी को यहां तैनात किया है। यै महिला अधिकारी कैप्‍टन शिवा चौहान है जिसका हाल ही में बर्फ से ढके सियाचिन का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए बिजनेसमैन आनंद महिन्‍द्रा ने शिवा चौहान की जमकर तारीफ की है।

कैप्टन शिवा चौहान को किया गया तैनात

कैप्टन शिवा चौहान को किया गया तैनात

कैप्टन शिवा चौहान को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध के मैदान सियाचिन ग्लेशियर में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनने का सौभाग्‍य मिला है। भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के कैप्टन शिवा चौहान गंभीर मौसम की स्थिति वाले स्थान पर सेवा करते हुए देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले बहादुर जवानों में से एक हैं ।

आनंद महिन्‍द्रा ने वीडियो शेयर कर लिखी ये पोस्‍ट

आनंद महिन्‍द्रा ने वीडियो शेयर कर लिखी ये पोस्‍ट

आनंद महिंद्रा ने कई जेंडर रूढ़ियों को तोड़ने के लिए कैप्टन चौहान को बधाई दी है। उन्‍होंने सियाचिन में शिवा का वीडियो जो मूल रूप से भारतीय सेना से लिया हैं शेयर किया है। उन्‍होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा "शिव शक्ति! हम उसका हौसला बढ़ा रहे हैं और उसकी सफलता और सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। उम्‍मीद है कि शिवा सियाचिन की बर्फ में लैंगिक रूढ़िवादिता को दूर कर सकती है?

"भारतीय संस्कृति और समाज के पीछे महिलाएं हमेशा ताकत रही हैं

महिन्‍द्रा के ये पोस्‍ट करते ही लोग इस वीडियो को शेयर और लाइक कर रहे है। शिवा चौहान की अविश्वसनीय उपलब्धि की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा "मुझे उम्मीद है कि छोटी लड़कियों के माता-पिता उन्हें देखेंगे और कहेंगे, हां, महिलाएं कर सकती हैं।' एक यूजर ने लिखा भारतीय संस्कृति और समाज के पीछे महिलाएं हमेशा ताकत रही हैं। कैप्टन शिवा चौहान ने दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र - सियाचिन पर तैनात होने वाली पहली महिला बनकर इसे एक बार फिर साबित कर दिया है ... भगवान शिव और शक्ति उनकी रक्षा करें और उन्हें आशीर्वाद दें! वहीं तीसरे यूजर ने लिखा उसे और उसके परिवार को इन ऊंचाइयों का पता लगाने के साहस के लिए बड़ा सलाम।"

कैप्टन शिवा चौहान को यहां पोस्टिंग से पहले दी गई है स्‍पेशल ट्रेनिंग

बता दें सियाचिन ग्लेशियर, लगभग 20,000 फीट की ऊंचाई पर, पृथ्वी पर सबसे ऊंचा युद्ध का मैदान है। कैप्टन शिवा चौहान ने सियाचिन बैटल स्कूल में यहां तैनाती से पहले कड़ी ट्रेनिंग ली है। हिमस्खलन और हिमस्खलन बचाव ट्रेनिंग , बर्फ की दीवार पर चढ़ना, वहां जीवित रहने की ट्रेनिंग का हिस्सा था। कई बाधाओं के बावजूद, कैप्टन शिवा चौहान ने अपनी ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरा की और 2 जनवरी को सियाचिन में तैनात किया गया। वह विभिन्न युद्ध इंजीनियरिंग ड्यूटी को इस पोस्टिंग में पूरा करेंगी।

र्कस में टाइगर हुआ आदमखोर, लाइव परफॉर्मेंस में ट्रेनर किया हमला, रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO वायरलर्कस में टाइगर हुआ आदमखोर, लाइव परफॉर्मेंस में ट्रेनर किया हमला, रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO वायरल

Comments
English summary
Anand Mahindra praised Captain Shiva, the first woman officer posted in Siachen Glacier by sharing VIDEO
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X