क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तराखंड बॉर्डर पर पड़ी मिलीं यूपी बोर्ड की काप‍ियां

|
Google Oneindia News

up board
देहरादून। देश में सबसे ज्यादा छात्रों को बोर्ड परीक्षा में शामिल करने वाला यूपी बोर्ड छात्रों के भव‍िष्य को लेकर कितना संजीदा है, इसका नजारा उत्तराखंड में होने वाले चुनाव को लेकर सीमा पर बरती जा रही चौकसी के दौरान देखने को मिला।

चेकिंग टीम ने मथुरा रजिस्ट्रेशन नंबर की एक कार से इंटरमीडिएट परीक्षा की कापियां पकड़ ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए कार चालक और उसके एक साथी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें- गुजरात से बेहतर यूपी

मंगलवार की शाम चार बजे उत्तराखंड सीमा पर लगाए गए सचल दल ने एक कार को चेकिंग के लिए रोका। कार की डिग्गी में इंटरमीडिएट परीक्षा की कापियों के बंडल देखकर टीम को शक हुआ। कार में इंटरमीडिएट परीक्षा की 370 कापियां पकड़ी गई। जिनमें से कुछ कापियां जांची हुई है और कुछ नहीं।

पकड़ी गई सभी कापियां मथुरा के रामचरण जनकल्याण इंटर कालेज के परिक्षार्थियों की हैं। उन्होंने कार चालक चेतन शर्मा पुत्र शंकर लाल शर्मा निवासी महाबन मथुरा से पूछताछ की। पूछताछ में उसने खुद को परीक्षक बताया और कहा कि उक्त कापियों के बंडल को जांचने के लिए ज्वालापुर ले जा रहा था।

उसके साथी ने अपना नाम मुकेश शर्मा पुत्र मुरारी लाल शर्मा निवासी आर्यनगर कौशलपुरम आगरा बताया। कार में कुल 370 कापियां थी जो इंटर मीडिएट भौतिक विज्ञान प्रथम व जीव विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा थी।

मौके पर पंहुची टीम के प्रभारी एसके अवस्थी के अनुसार उन्होंने कार को चैकिंग के लिए रोका था उसमें प्रयोगात्मक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं मिलने पर शक हुआ जिस पर उक्त सभी बंडल कब्जे में ले लिए गए हैं और कार चालक व उसके साथी को पुलिस हिरासत में दे दिया गया है जहां पूछताछ की जा रही है।

सचल दल में छत्रपाल सिह, योगेश राठी, मनोज शर्मा, एसआई मांगेराम व मनोज शर्मा शामिल थे। पुल‍िस पूछताछ कर जांच पड़ताल कर रही है। प्रशासन ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

Comments
English summary
Uttar Pradesh board copies are thrown at Uttarakhand border but responsible could not give proper answer.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X