क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत बायोटेक के कोवैक्सिन को अमेरिका में इमरजेंसी इस्तेमाल की नहीं मिली मंजूरी, एफडीए ने किया रिजेक्ट

भारत बायोटेक के कोवैक्सिन को अमेरिका में इमरजेंसी इस्तेमाल की नहीं मिली मंजूरी, एफडीए ने किया रिजेक्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 11 जून: भारत बायोटेक के कोवैक्सिन को अमेरिका में आपातकालीन उपयोग की मंजूरी नहीं मिली है। यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने भारत बायोटेक के अपने कोविड वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। जिससे अमेरिका में भारत बायोटेक की वैक्सीन लॉन्च होने में देरी हो सकती है। बीते दिनों भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को के लिए अमेरिकी साझेदार ओक्यूजेन ने एफडीए के पास मास्टर फाइल भेजकर इस टीके के आपातकालीन इस्तेमाल की इजाजत मांगी थी।

Recommended Video

Covaxin not getting US: Covaxin को America में मंजूरी नहीं, क्या बोले VK Paul | वनइंडिया हिंदी
Coronavirus vaccine

भारत बायोटेक के यूएस पार्टनर ओक्यूजेन ने गुरुवार (10 जून) को कहा कि कंपनी अब कोवैक्सिन की पूरी मंजूरी मांगेगी। यूएस एफडीए ने भारत बायोटेक को एक और ट्रायल करने को कहा है ताकि कंपनी एक बायोलॉजिक्स लाइसेंस आवेदन (बीएलए) के लिए फाइल कर सके, जो एक पूर्ण अनुमोदन है।

अधिकारिक बयान में कहा गया है कि एफडीए की यह प्रतिक्रिया ऑक्यूजेन के मास्टर फाइल को लेकर थी, जिसे कंपनी ने बीते दिनों सौंपे थे। एफडीए ने सिफारिश की थी कि ऑक्यूजेन अपनी वैक्सीन के लिए इमरजेंसी यूज ऑथोराइजेशन आवेदन के बजाए बीएलएस सबमिशन पर फोकस करना चाहिए। इसके अलावा एफडीए ने वैक्सीन के संबंध में अतिरिक्त जानकारी और डेटा का भी अनुरोध किया है।

ऑक्यूजेन ने कहा है कि कंपनी अपने आवेदन को मंजूरी देने के लिए आवश्यक अतिरिक्त दस्तावेजों पर एफडीए के साथ चर्चा कर रही है। ऑक्यूजेन के मुख्य कार्यकारी शंकर मुसुनीरी ने कहा, "भले ही हमें इससे वैक्सीन लाने में देरी होगी लेकिन हम अमेरिका में कोवैक्सीन लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

ये भी पढ़ें- कोरोना निगेटिव आने के बाद फिर से वेंटिलेटर पर CRPF कमांडेंट चेतन चीता, पत्नी बोलीं- दुआओं की जरूरतये भी पढ़ें- कोरोना निगेटिव आने के बाद फिर से वेंटिलेटर पर CRPF कमांडेंट चेतन चीता, पत्नी बोलीं- दुआओं की जरूरत

यह खबर ऐसे समय आई है जब भारत बायोटेक अपने तीसरे चरण के डेटा साझा नहीं करने के लिए भारत में आलोचनाओं का सामना कर रहा है। कंपनी के टीके को भारत के टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किए जाने के लगभग छह महीने बाद क्लीनिकल परीक्षण किया गया था

Comments
English summary
US FDA Rejected emergency use authorization for Bharat Biotech Covaxin
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X