क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UPSC CSE Toppers List 2022: टॉप 10 में शुमार हैं ये 6 लड़कियां, जानें इनकी Success story और बैकग्राउंड

UPSC CSE Toppers List 2022 के टॉप 10 में छह लड़कियों ने स्‍थान हासिल कर नाम रोशन किया है। टॉप 4 में लगातार लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए अपनी जगह बनाई है। आइए जानें टॉप 10 में शुमार 6 टॉपर लड़कियों के बारे में।

Google Oneindia News

UPSC

लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा (CSE) 2022 परीक्षा का फाइनल रिजल्‍ट जारी कर दिया है। यूपीएससी सीएसई 2022 परिणाम में इशिता किशोर ने टॉप कर देश भर में पहला स्‍थान हासिल किया है। UPSC ने जो Toppers की लिस्‍ट जारी की है उसमें टॉप चार में लगातार लड़कियों ने अपनी जगह बनाई है, वहीं टॉप 10 में कुल 6 लड़कियां हैं।यानी UPSC Toppers की टॉप 10 की लिस्‍ट में महज चार लड़के ही और बाकी छह लड़कियां हैं। आइए जानते हैं कौन हैं, ये छह होनहार लड़कियां और इनके परिवार के बारे में ? साथ ही जानते हैं कैसे की इन्‍होंने परीक्षा की तैयारी की

इशिता किशोर

फौजी की बेटी ने किया टॉप, सेल्‍फ स्‍टडी से पाई सफलता

इशिता किशोर ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में टॉ‍प किया है। यूपी ग्रेटर नोएडा की रहने वाली इशिता ने ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में पॉलिटिकल सांइस और इंटरनेशनल रिलेशन्स लिया था। इशिता किशोर के पिता एयर फोर्स में, और मां गृहणी हैं। एयरफोर्स के बाल भारती स्‍कूल में पढ़ाई करने के बाद इशिता ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कामर्स से इकनॉमिक्स आनर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। ग्रेजुएशन के बाद इशिता मल्टीनेशनल कंपनी में रिस्क एडवाइजर की जॉब कर रहीं थी।

तीसरे प्रयास में रचा इतिहास

तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में कामयाबी हासिल करने वाली इशिता को यकीन था कि इस बार मेरा चांस है। इशिता ने कहा बचपन से पापा को देखा था, उनको देखकर सोचती थी कि ऐसी नौकरी करूंगी ताकि अपने पापा की तरह वतन की सेवा कर सकूं। उन्‍होंने आईएसएस बनकर देश की सेवा करना इशिता का सपना था जो आज उन्‍होंने पूरा किया। इशिता ने परीक्षा की तैयारी घर में ही की और ये इतिहास रचा।

गरिमा लोहिया

8 साल की उम्र में ही सिर से उठ गया था पिता का साया

यूपीएसी टॉपर लिस्‍ट में देश भर में दूसरा स्‍थान हासिल करने वाली गरिमा लोहिया हैं। सिविल सर्विस परीक्षा पास करने वाली गरिमा लोहिया बिहार के बक्‍सर जिले की रहने वाली हैं। उनके पिता नारायाण प्रसाद लोहिया हैं। गरिमा जब आठ साल की थी तभी पिता का साया उनके सिर से उठ गया था। पिता की मौत का गरिमा को गहरा सदमा लगा था। कोरोना लॉकडाउन में दिल्ली विश्वविद्यालय की ही छात्रा रहीं गरिमा लोहिया ने यूपीएससी की तैयारी करने का निर्णय लिया और दूसरे प्रयास में ही सिविल सेवा की सबसे कठिन मानी जाने वाली परीक्षा ना केवल क्‍वालीफाई की बल्कि दूसरे नंबर पर आईं।

सेल्‍फ स्‍टडी से हासिल की सेकेंड रैंक

गरिमा ने घर में ही रहकर तैयारी की और ये परीक्षा क्रेक की। गरिमा का मानना है कि बड़े शहर में जाकर महंगी कोचिंग की जाए ये जरूरी नहीं है। घर में पढ़ाई करना सबसे सुविधाजनक होता है। इसके साथ ही जब कभी निराशा होती है तो घर में परिवार का मजबूत सहारा भी हर पल रहता है। उन्‍होंने बताया के उन्‍होंने खुद पढ़ाई की और ऑनलाइन स्‍टडी मटीरियल से भी काफी मदद मिली। गरिमा ने कहा मैंने कोई टाइमटेबल नहीं फॉलो किया, दिन में नौ घंटे में पढ़ाई की तो कभी तीन घंटे। गरिमा ने परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अपनी स्‍ट्रैटजी बनाने और हर दिन पढ़ने की सलाह दी है। गरिमा के अनुसार सफलता हासिल करने के लिए निरंतरता बेहद जरूरी है।


उमा हरथी एन

तेलंगाना के साधारण से परिवार की बेटी ने हासिल की तीसरी रैंक

उमा हरथी एन ने यूपीएससी परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल की है। तेलंगाना के नलगुंडा जिले के साधारण से परिवार की बेटी उमा ने 2017 में आईआईटी, हैदराबाद से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। उमा ने सिविल परीक्षा में ऑप्शनल सब्जेक्ट एंथ्रोपोलॉजी था। उमा हरथी ने सिविल परीक्षा की तैयारी करने के साथ कोविड के समय में ऑनलाइन आईएएस की कोंचिंग में टीचिंग भी की है। उमा ने जब यूपीएससी का इंटरव्‍यू दिया तब उनके जवाब से सलेक्‍टशन ज्‍यूरी खूब प्रभावित हुई थी, लेकिन उमा हर‍थी को थोड़ा तेज आवाज में बोलने की सलाह दी गई थी। ताकि जब वो अपनी पहली पोस्टिंग पर किसी जिले में तैनात हो तो वो अपनी प्रभावशाली आवाज से हनक जमा सके, जो कि प्रशासनिक सर्विस के लिए अहम होता है।

स्‍मृति मिश्रा

हासिल की चौथी रैंक, तीसरे प्रयास में पाई सफलता

वहीं यूपीएससी की चौथी टॉपर स्मृति मिश्रा यूपी के नोएडा की रहने वाली है। स्मृति ने आगरा से 12वीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद पढ़ाई करने के लिए दिल्‍ली आ गई और दिल्‍ली विवि के यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस मिरांडा हाउस कॉलेज से साइंस में ग्रेजुएशन किया है। स्‍मृति का यूपीएसएसी में ऑप्शनल सब्जेक्ट जूलॉजी था।स्मृति मिश्रा के पास एलएलबी की पढ़ाई दिल्‍ली विवि से कर रही हैं और उन्‍होंने तीसरी बार में ये सफलता हासिल की है।

पिता हैं बरेली सीओ

स्मृति मिश्रा के पापा राजकुमार मिश्रा बरेली में सीओ हैं। राजकुमार मिश्रा ने इंस्पेक्टर से पुलिस की नौकरी ज्‍वाइन की थी और डीएसपी तक का सफर तय किया। स्‍मृति के पिता सभी की मदद करते हैं, वैसे ही स्‍मृति भी आईएसएस अधिकारी बनकर प्रशासन संभालते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद करना चाहती हैं। इनकी मां गृहणी हैं। मीडिया को दिए इंटरव्‍यू में स्‍मृति मिश्रा ने कहा मैं कहूंगी कि घंटे मत गिनो,अपना टाइम टेबल बनाएं और उसे फॉलो करें अपनी प्राथमिकताएं तय करें। उन्‍होंने बताया कि मैंने घंटे नहीं गिने टॉपिक के हिसाब से पढ़ाई की।

गहना नव्‍या जेम्‍स

हासिल की छठीं रैंक, पीएचडी करते हुए की परीक्षा की तैयारी

यूपीएसएसी परीक्षा में छठवीं रैंक हासिल करने वाली मलयाली लड़की गहना नव्‍या जेम्‍स हैं। केरल के कोट्टायम की रहने वाली गहना नव्‍या अपने नतीजों से बेहद खुश हूं। उन्‍होंने कहा बचपन से ही यह मेरा सपना रहा है। बस मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं। बिना किसी कोचिंग के ये उपलब्धि हासिल करने वाली गहना ने हमेशा पढ़ाई में टॉपर रहीं। सेंट थॉमस कॉलेज, पाला से राजनीति विज्ञान में पोस्‍ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। वह वर्तमान में इंटरनेशलन रिलेशन में पीएचडी कर रही हैं। गहना जापान में भारत के राजदूत आईएफएस अधिकारी सिबी जॉर्ज की भतीजी हैं।

कनिका गोयल

हासिल की नौवीं रैंक, दसवींं पास पिता की बेटी ने हरियाणा का बढ़ाया मान

कनिका गोयल ने यूपीएससी रैंक 9वीं रैंक हासिल की है। कनिका हरियाणा के केथल की रहने वाली है। केथल जैसे छोटे शहर से इन्‍होंने बीए राजनीतिक विज्ञान में किया है। कनिका बहुत ही साधारण परिवार से ताल्‍लुक रखती हैं। उनके पिता दसवीं पास है। दसवीं पास पिता की बेटी कनिका अपने मां-बाप की अकेली बेटी हैं कनिका ने दूसरे प्रयास में यूपीएसएसी परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल की है लिखने का शौक रखने वाली कनिका अपनी सेहत का ध्‍यान रखने के लिए नियमित प्रणायाम करती है।

कनिका ने दूसरे प्रयास में हासिल की सफलता

कनिका अपनी परीक्षा की तैयारी करते हुए किताबें पढ़ना, प्रतिदिन अखबार पढ़ती थी। इसके अलावा जब पहले प्रयास में उन्‍हें सफलता नहीं मिली कोरोना काल में उन्‍होंने ऑनलाइन को‍चिंग की और अब दूसरे ही प्रयास में नौवीं रैंक हासिल की। समझदार होने के बाद से सही कनिका आईएसएस बनने का सपना देख रही थी उनके मंमी पापा ने उनका पूरा साथ दिया।

UPSC CSE Final Result 2022 के टॉप 10 की देखें ये लिस्‍ट

Rank 1 - Ishita Kishore

Rank 2 - Garima Lohia

Rank 3 - Uma Harathi N

Rank 4 - Smriti Mishra

Rank 5 - Mayur Hazarika

Rank 6 - Gehana Navya Gems

Rank 7 - Wasim Ahmed Bhat

Rank 8 - Anirudh Yadav

Rank 9 - Kanika Goyal

Rank 10 - Rahul Srivastava

ये भी पढ़े: UPSC: 7वीं के बाद 11वीं रैंक भी जम्मू-कश्मीर से, जानिए कौन हैं श्रीनगर की बेटी प्रसंजीत कौरये भी पढ़े: UPSC: 7वीं के बाद 11वीं रैंक भी जम्मू-कश्मीर से, जानिए कौन हैं श्रीनगर की बेटी प्रसंजीत कौर

Comments
English summary
UPSC CSE Toppers List 2022: These 6 girls are among Top 10 Toppers, know their success story and background
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X