क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'सुपर' क्लास में व्यस्त नरेंद्र मोदी, प्रदर्शन कर रहे UPSC के 200 छात्र हिरासत में

Google Oneindia News

narendra-modi-upsc
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद लेकर गए छात्रों को समाधान और जवाब नहीं, बल्क‍ि हिरासत मिली। यूपीएससी की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं के तरीके में बदलाव के विरोध में प्रधानमंत्री आवास के करीब प्रदर्शन करने वाले 200 से ज्यादा अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

परीक्षाओं की तैयारी करने वाले ये छात्र शुक्रवार सुबह से ही प्रधानमंत्री आवास के करीब प्रदर्शन कर रहे थे। वे नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें अपनी चिंताओं से अवगत कराना चाहते थे। दिल्ली के जीटीबी नगर से यहां प्रदर्शन करने पहुंचीं अभ्यर्थी गुरजिंदर कौर ने कहा कि प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।

भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने हमें पूर्व में आश्वासन दिया था कि मांगों एवं चिंताओं पर गौर किया जाएगा, लेकिन इस दिशा में कुछ नहीं हुआ, जिसके कारण हमें धरने के लिए मजबूर होना पड़ा। पुलिस ने अचानक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और उन्हें बस में भरकर संसद मार्ग पुलिस स्टेशन ले गई।

पढ़ें- डीयू के विवाद का सच

महिला प्रदर्शनकारियों ने उन्हें बस में भरने तथा पुलिस स्टेशन ले जाने के दौरान पुलिस पर बर्बर व्यवहार करने का आरोप लगाया। वहीं पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों से कई बार क्षेत्र को खाली करने के लिए कहा गया, क्योंकि वे जहां प्रदर्शन कर रहे थे, वह यह उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में आता है।

प्रधानमंत्री आवास 7, रेस कोर्स रोड के करीब अपनी मांगों पर अड़े प्रदर्शनकारियों की बिना सुने ही उन पर हुई पुलिस कार्रवाई की चारों ओर ओलोचना हो रही है। फिलहाल नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी के सिपाहियों की ही 'सुपर क्लास' ले रहे हैं व इन छात्रों की 'क्लास' लेने वाला कोई नहीं है।

Comments
English summary
UPSC aspirants are arrested for protest near Primi Minister Residence
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X