JEE-NEET परीक्षा को लेकर हंगामा, सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र से कहा 'दिवाली बाद कराएं परीक्षा'
नई दिल्ली। वरिष्ठ बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने JEE, NEET परीक्षा को लेकर मचे हंगामे के बीच शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से दिवाली बाद परीक्षा आयोजित करने को अनुरोध किया है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट द्वारा परीक्षा स्थगित करने की याचिका खारिज किए जाने बाद छात्रों द्वारा उनसे संपर्क किया था, जिसके बाद सुब्रमण्यन स्वामी ने ट्वीट के जरिए मामले पर हस्तक्षेप करने का फैसला किया।

I a have already tweeted as well as conveyed to Education Minister that NEET exams should be after Deepavali. Minister is holding an emergency meeting. Let us see. I was asked to intervene by you all at a very late stage after SC had delivered its judgment
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 21, 2020
पिछले 5-6 वर्षों में सुप्रीम कोर्ट के 5 बड़े फैसलों ने जमकर कराई कांग्रेस की फजीहत

नीट परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री आपात बैठक कर रहे हैं: सुब्रमण्यन स्वामी
सुब्रमण्यन स्वामी के JEE, NEET परीक्षा को स्थगित करने वाले ट्वीट के बाद यह भी बताया कि नीट परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री आपात बैठक कर रहे हैं, देखते हैं आगे क्या होता है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने नीट 2020 और जेईई 2020 समेत इस तरह की अन्य प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित करने का अनुरोध केंद्र से किया है।

सुप्रीम कोर्ट में परीक्षाओं को स्थगित करने की याचिका खारिज कर चुकी है
दरअसल, कोविड-19 महामारी की बीच मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के आयोजन का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। यह विरोध तब भी जारी है जब सुप्रीम कोर्ट में परीक्षाओं को स्थगित करने की याचिका खारिज कर चुकी है। इसी बीच लगातार विरोध में खड़े छात्रों ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता व राज्य सभा सांसद डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने मामले में हस्तक्षेप की गुजारिश की थी।

स्वामी ने छात्रों की गुजारिश पर शिक्षा मंत्री को परीक्षा टालने का अनुरोध किया
हालांकि बीजेपी नेता डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी से छात्रों की गुजारिश के बाद शिक्षा मंत्री को परीक्षा टालने के अनुरोध करने के बाद अपने ट्वीट में यह जरूर कहा, आप लोगों द्वारा मुझसे इस मामले में दखल देने की अपील काफी देर बाद की गई जब सुप्रीम कोर्ट ने अपना निर्णय पहले ही सुना दिया है। हालांकि शिक्षा मंत्री आपात बैठक कर रहे हैं और सभी बेसब्री से निर्णय का इंतजार कर रहे हैं।

विरोधों को बीच एनटीए ने एडमिट कार्ड जारी करने की घोषणा कर दी है
उधर, छात्रों के परीक्षा को स्थगित करने के लगातार विरोधों को बीच राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने पूरे देश में आयोजित की जाने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2020 के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के एग्जाम सिटी जारी कर दिए हैं और एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाने की घोषणा की है।

सितंबर के पहले सप्ताह में जेईई मेन 2020 परीक्षा आयोजित किए जाने हैं
सितंबर के पहले सप्ताह में जेईई मेन 2020 परीक्षा और दूसरे सप्ताह में 13 सितंबर को नीट 2020 परीक्षा के आयोजन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में विभिन्न छात्रों एवं अन्य द्वारा याचिकाएं दायर की गयीं थीं, जिन्हें कोर्ट ने गत 17 अगस्त 2020 को खारिज कर दिया था। इसके बाद छात्र विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रधानमंत्री, विभिन्न मंत्रियों और नेताओं से जेईई मेन और नीट परीक्षाओं को स्थगित करने की गुहार लगातार लगाई जा रही है।

छात्रों का पक्ष ले रहे वरिष्ठ अधिवक्ता ने परीक्षा स्थगित करने की अपील की
वहीं, सुप्रीम कोर्ट में नीट 2020 और जेईई मेन 2020 प्रवेश परीक्षाओं को लेकर दायर याचिका में छात्रों का पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अलख आलोक श्रीवास्तव ने भी प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री से दोनो ही प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित करने की अपील की है। जेईई मेन 2020 1 सितंबर से शुरू होने वाला है और NEET 2020 13 सितंबर को निर्धारित है।