क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोनिया गांधी का बीजेपी पर हमला, कहा-हमें देशभक्ति की नई परिभाषा सिखायी जा रही है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले जन सरोकार कार्यक्रम में शनिवार को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शिरकत की। यह कार्यक्रम केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्षी पार्टियां ने देश के 200 गैर सरकारी संगठनों (NGO)के साथ मिलकर आयोजित किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि, कुछ साल से पहले की हम सोच भी नहीं सकते थे कि हमें ऐसे हालात में इकठ्ठा होना पड़ेगा। आज हमें देशभक्ति की नई परिभाषा सिखायी जा रही है। जाति-धर्म से लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता मेघा पाटेकर समेत कई जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया।

 UPA Chairperson Sonia Gandhi addresses Peoples Agenda Jan Sarokar 2019 in Delhi

सोनिया गांधी ने कहा कि, आज हमें देशभक्ति की नई परिभाषा सिखाई जा रही है। विविधता को स्वीकार नहीं करने वालों को देशभक्त कहा जा रहा है। हमसे उम्मीद की जा रही है कि खान-पान, पहनावे और अभिव्यक्ति की आजादी के मामले में कुछ लोगों की मनमानी बर्दाश्त करें।

उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा सरकार लोगों की बेहतर जिंदगी बनानी की संभावना की छिन रही है। हमे पूरे हिम्मत के साथ इसका विरोध करना होगा। भारत को ऐसी सरकार की जरूरत है। देश के सभी नागरिकों के प्रति जिम्मेदार हो। संविधान में जिस बुनियादी स्वतंत्रता लिखी गयी है उसे फिर से स्थापित करना होगा। हमें उन सैवाधिनक मुद्दो को फिर कायम करना होगा।

उन्होंने आगे कहा मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि कांग्रेस की ओर से जो वायदे किए जा रहे है। उसको पूरा किया जाएगा और उसकी निगरानी करेंगे। हमने पहले भी करके दिखाया और आगे भी करके दिखाएंगे। आज के इस महत्वपूर्ण अवसर जवाहर लाल नेहरू की बात की याद आ रही है। उन्होंने कहा था कि भविष्य के निर्माण के लिए बिना थके काम करना होगा।

लोकसभा चुनाव से संबंधित विस्तृत कवरेज पढ़ने के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
UPA Chairperson Sonia Gandhi addresses Peoples Agenda Jan Sarokar 2019 in Delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X