क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक में सीएम योगी करेंगे धुंआधार 35 रैलियां, ट्विटर पर हुए ट्रोल

Google Oneindia News

बेंगलुरु। त्रिपुरा और हिमाचल में योगी आदित्यानाथ के चेहरे को भुना चुकी बीजेपी एक बार फिर से उनके सहारे कर्नाटक में हिंदू वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रही है। बीजेपी कर्नाटक में 2 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों में किसी भी तरह की कोई कसर छोड़ना नहीं छोड़ना चाह रही है। योगी आदित्यनाथ 3 मई से कर्नाटक में बीजेपी के लिए प्रचार शुरू करेंगे। इस दौरान वे कुल 35 रैलियां संबोधित करेंगे। बीजेपी को उम्मीद है कि योगी की हिंदुत्व इमेज, लिंगायत से कनेक्शन और गौरक्षा पीठ द्वारा चलाए गए एंटी-कास्ट मूवमेंट का कर्नाटक विधानसभा चुनाव में फायदा मिलेगा।

 Yogi Adityanath

योगी दूसरे चरण में कुछ 6 दिनों तक कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान उनकी 35 जनसभाएं और रोड शो आयोजित किए जाएंगे। योगी के छह दिनों के दौरे को दो हिस्सों में बांटा गया है। पहला राउंड वर 3 और 4 मई को लगाएंगे। वापस यूपी आकर दो दिन बिताने के बाद योगी फिर 7 मई को कर्नाटक पहुंचेंगे और 10 मई तक चुनाव प्रचार करेंगे। योगी आदित्यनाथ का कर्नाटक का दौरा सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गया है। ट्विटर पर एक शख्स ने लिखा कि, सही है गुरु। सिर्फ यूपी ही क्यो बर्बाद हो..।

बता दें कि साल 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुजरात, हिमाचल प्रदेश और त्रिपुरा में धुआंधार चुनावी रैलियां की थी। यही नहीं केरल में 'लाल आतंक' के खिलाफ भी बीजेपी के लिए योगी मुख्य चेहरा थे और अब जबकि पार्टी का फोकस कर्नाटक चुनाव है तो अब यहां भी योगी की डिमांड खूब है। फिलहाल योगी देश के सबसे बड़े सूबे के सीएम हैं, ऐसे में उनकी लोकप्रियता और बढ़ी है और बीजेपी इन चुनावों में इसी लोकप्रियता को भुनाना चाह रही है।

ट्विटर पर सीएम योगी और सीएम सिद्धारमैया के बीच बयानबाजी हो चुकी है। सीएम योगी ने कर्नाटक दौरे पर राज्य में किसानों की खुदकुशी की घटनाओं का हवाला लेकर सिद्धारमैया सरकार पर हमला बोला था। इसके जवाब में सिद्धारमैया ने गोरखपुर के अस्पताल में बच्चों की मौत पर सीएम योगी को घेरा था।

ये भी पढ़ें: कर्नाटक: विधानसभा में पॉर्न देखने वाले विधायकों को बीजेपी ने दिया टिकट

Comments
English summary
UP CM Yogi Adityanath will hold 35 rallies in Karnataka from 3rd May
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X