ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए थे आमंत्रित
नई दिल्ली। ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris johnson) ने इस महीने के आखिर में होने वाले अपने भारत दौरे को रद्द कर दिया है। बोरिस जॉनसन को इस साल 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होना था। अब वो भारत नहीं आ रहे हैं।

ब्रिटेन में बढ़ते कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के प्रकोप को देखते हुए पीएम बोरिस जॉनसन ने अपना भारत दौरा रद्द कर कर दिया है। वे इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने वाले थे लेकिन ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने आज सुबह पीएम मोदी से फोन पर बात कर भारत दौरे पर आने में असमर्थतता जताई। उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि पिछली रात कोरोना के नए स्ट्रेन की वजह से लॉकडाउन लगाना पड़ा है, इसलिए उनका ऐसे वक्त में ब्रिटेन में रहना जरूरी है। इसलिए वो गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे।
प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि वह इस साल यानी 2021 की पहली छमाही में भारत दौरे पर जाने की उम्मीद जरूर कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल यूके में आयोजित होने वाले G7 समिट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने को लेकर भी वो आशान्वित है।
बता दें कि साल 2021 के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भारत ने आमंत्रित किया था। दिसबर में ब्रिटेन के विदेश सचिव डॉमिनिक राब ने जानकारी दी थी कि बोरिस जॉनसन ने भारत का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और वो जनवरी में होने वाले भारतीय गणतंत्र दिवस आयोजन में शामिल होंगे। इसके बाद उनका नाम मुख्य अतिथि के तौर पर तय था लेकिन बीते कुछ दिनों में कोरोना का नया स्ट्रेन आने से इंग्लैंड में महामारी के हालात बिगड़ गए, वहां बहुत तेजी से कोरोना संक्रमण फैला है। इसको देखते हुए आखिर जॉनसन ने दौरा रद्द करने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें- Budget Session: संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से, 1 फरवरी को पेश होगा आम बजट