क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'क्वीन एलिजाबेथ के निधन के बाद कोहिनूर हीरा वापस लाया जाए भारत', ट्विटर पर लोगों ने उठाई मांग

Google Oneindia News

नई दिल्ली, सितंबर 09। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद उनके राजमुकुट में लगे कोहिनूर के हीरे को वापस भारत लाने की मांग फिर से होने लगी है। आपको बता दें कि क्वीन एलिजाबेथ के ताज पर लगा कोहिनूर का हीरा 14वीं शताब्दी में भारत में ही पाया गया था, लेकिन समय के साथ-साथ यह हीरा अलग-अलग स्थानों तक पहुंचता चला गया और 1849 में यह हीरा महारानी विक्टोरिया को सौंपा गया था।

इस राजमुकुट में जड़े हैं कई कीमती रत्न

इस राजमुकुट में जड़े हैं कई कीमती रत्न

आपको बता दें कि 105.6 कैरेट का बेशकीमती कोहिनूर हीरा सन 1937 में क्वीन एलिजाबेथ के मुकुट की शोभा बना था और उनके निधन तक यह हीरा उन्हीं के मुकुट पर रहा। हालांकि अब यह ताज ब्रिटेन की नई रानी कैमिला के पास जाएगा। इस हीरे में नीलम और अन्य कई तरह के स्टोन जड़े हुए हैं जो बहुत ही कीमती हैं। इस मुकुट की कीमत तकरीबन 4500 करोड़ रुपए बताई जाती है।

क्या कह रहे हैं लोग?

क्या कह रहे हैं लोग?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लोगों ने कोहिनूर हीरे को वापस लाने की मांग उठाई है। ऐसा नहीं है कि लोग सिर्फ मजाक-मस्ती में यह बातें कर रहे हैं बल्कि कुछ यूजर्स ने गंभीर दलीलें देते हुए कोहिनूर को वापस लाने की बात कही है। हालांकि कुछ यूजर्स सिर्फ मनोरंजन की दृष्टि से यह मांग उठा रहे हैं। आपको बता दें कि 14वीं सदी में कोहिनूर हीरा भारत में पाया गया था, लेकिन ब्रिटिश शासन होने के चलते यह हीरा भारत में नहीं रहा और समय-समय पर अलग-अलग स्थानों पर जाता गया।

ब्रिटिश नहीं मानते कि यह हीरा है भारत का

ब्रिटिश नहीं मानते कि यह हीरा है भारत का

ट्विटर पर एक यूजर ने फिल्म धूम 2 के उस सीन की फोटो शेयर की है, जिसमें ऋतिक रोशन चलती ट्रेन से हीरा चुराते हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा है, "उपनिवेशवाद में सक्रिय भागीदार" थीं। "अब क्या हम अपना कोहिनूर वापस पा सकते हैं? कोहिनूर को भारत वापस लाने की मांग समय-समय पर होती रही है, लेकिन ब्रिटिश सरकार भारत के इन दावों को हमेशा खारिज करती आई है।

महारानी एलिजाबेथ के बाद उनके प्यारे कुत्तों का क्या होगा? महल के सबसे खास शख्स ने बतायामहारानी एलिजाबेथ के बाद उनके प्यारे कुत्तों का क्या होगा? महल के सबसे खास शख्स ने बताया

Comments
English summary
Twitter users now demands Kohinoor diamond return to India after queen died
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X