क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Twitter ने भारत में शुरू की छंटनी, कर्मचारियों को आ रहे हैं टर्मिनेशन के मेल

Google Oneindia News

Twitter started layoffs in India: दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स एलन मस्‍क कुछ समय पहले ट्टिटर को 44 अरब रुपये में खरीरकर सोशल मीडिया के सबसे पॉपुलर प्‍लेटफार्म को पूरी तरह अपने कब्‍जे में ले लिया है। एलन मस्‍क ने पहले भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को कंपनी के सीईओ पद से हटा कर स्‍वयं उस कुर्सी पर बैठकर ट्टिटर की पूरी कमान अपने हाथों में ली वहीं शुक्रवार को भारत में ट्टिटर में छंटनी शुरू कर दी है। बड़ी संख्‍या में भारतीय कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के लिए मेल आना शुरू हो चुके हैं।

Twitter

ट्विटर ने भारत में कर्मचारियों की ये छटनी कंपनी केमार्केटिंग, कम्युनिकेशन और कुछ अन्य विभागों में करना शुरू किया हैट्विटर ने एलन मस्‍क के "economies of scale" के हासिल करने के आदेश के बाद वैश्विक स्‍तर पर नौकरी में कटौती करनी शुरू की है। शुक्रवार को भारत में कर्मचारियों की छंटनी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।एलन मस्‍क के कंपनी को खरीदने के बाद बड़ी संख्‍या में कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है।

कर्मचरियों को पर बढ़ा काम का जबरदस्‍त प्रेशर

बता दें दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स एलन मस्क ने 27 अक्टूबर को ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीद लिया था। एलन मस्‍क के कंपनी संभालने के बाद टॉरगेट पूरा करने के लिए कर्मचारी सातों दिन 12-12 घंटे की नौकरी कर रहे हैं। बड़ी संख्‍या में लोगों की नौकरी पर संकट मंडरा रहा है। भारत में काम कर रहे कर्मचारियों को कंपनी से नौकरी से टर्मिनेट करने के आदेश संबंधी मेल आ रहे हैं। एक झटके में नौकरी जाने से भारतीय कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी की समस्‍या आ गई है ।

कर्मचारियों को टर्मिनेशन लेटर

ट्विटर इंडिया के एक कर्मचारी ने पीटीआई न्‍यूज एजेंसी को बताया "छंटनी शुरू हो गई है। मेरे कुछ सहयोगियों को इस बारे में ईमेल से सूचना मिली है।" वहीं कंपनी के एक अन्‍य सूत्र ने कहा छंटनी ने भारतीय टीम में अहम हिस्‍से को प्रभावित किया है।

एलन मस्‍क के कंपनी संभालने के बाद इनकी बर्खास्‍तगी से हुई शुरूआत

याद रहे ट्विटर में एलन मस्‍क के आने के बाद भारतीयों को नौकरी से बाहर करने का सिलसिला सीईओ पराग अग्रवाल, लीगल एग्जिक्‍वीटिव विजया गड्डे, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल और वकील सीन एडगेट की बर्खास्तगी से शुरू हुआ।

एलन मस्‍क क्‍यों कर रहे हैं छंटनी

एलन मस्‍क के कंपनी को अपने कब्‍जे लेने के एक सप्‍ताह से भी कम समय में शीर्ष प्रबंधन ने फायरिंग और इस्तीफे के कारण बड़ी संख्‍या में लागों की नौकरियां गई। मस्क ने ट्विटर के पूर्व बोर्ड ऑफ डॉयरेक्‍टर्स को भी भंग कर दिया है। बताया जा रहा है कि एलन मस्क अपनी अन्य कंपनियों से 50 से अधिक इंजीनियरों और कर्मचारियों को लेकर आएं हैं जिन्‍हें ट्टिटर में जगह दी जाएगी।

Elon Musk ने ट्विटर CEO बनते ही कर्मचारियों की यूं बना दी 'गत', वर्क प्रेशर में ऑफिस की फर्श पर सोती दिखी बॉसElon Musk ने ट्विटर CEO बनते ही कर्मचारियों की यूं बना दी 'गत', वर्क प्रेशर में ऑफिस की फर्श पर सोती दिखी बॉस

Comments
English summary
Twitter started layoffs in India, employees are getting termination mail
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X