क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Twitter: सुंदर पिचाई, सलमान खान सहित 40 करोड़ यूजर्स का पर्सनल डेटा लीक, हैकर ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया

एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है, तब से यह सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच ट्विटर को लेकर एक और बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक एक गुमनाम हैकर ने 40 करोड़ यूजर्स का डाटा चुरा लिया है।

Google Oneindia News

twitter date leak

वर्ष 2022 में ट्विटर सुर्खियों में बना हुआ है। एलन मस्क ने जबसे इसे टेकओवर किया है, तब से कंपनी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और कंपनी को कई तरह की चुनौतियां भी झेलनी पड़ रही हैं। इसी बीच एक और चौकाने वाली रिपोर्ट आई है। एक लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक हैकर ने लगभग 40 करोड़ उपयोगकर्ताओं के व्यक्तिगत डेटा को चुरा लिया है। हैकर की तरफ से जिन लोगों का डाटा चुराया गया है, उनमें Google के सीईओ सुंदर पिचाई और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान शामिल हैं। वहीं, हैकर ने सभी का व्यक्तिगत डेटा कथित तौर पर डार्क वेब पर बिक्री के लिए भी रख दिया है।

दरअसल, इज़राइली साइबर इंटेलिजेंस कंपनी हडसन रॉक की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हैकर की तरफ से 40 करोड़ लोगों का व्यक्तिगत डाटा चुरा लिया गया है। जिसे डार्क वेब पर बिक्री के लिए भी रख दिया गया है। हैकर की तरफ से ईमेल, नाम, यूजरनेम, फॉलोवर की डिटेल्स चुराई गई है। वहीं, कुछ लोगों का मोबाइल नंबर भी चुरा लिया गया है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब हैकर्स ने करोड़ों ट्विटर यूजर्स का डेटा एक्सेस किया है। हालांकि, यह अबतक की सबसे बड़ी डेटा चोरी जरूर है। इससे कुछ महीने पहले 5.4 मिलियन से अधिक ट्विटर उपयोगकर्ता डेटा लीक हो गया था। इसका दावा आयरिश डेटा प्रोटेक्शन कमीशन (डीपीसी) की रिपोर्ट में किया गया था।

गुमनाम हैकर ने डार्कवेब पर डेटा स्क्रीनशॉट भी किया शेयर
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गुमनाम हैकर की तरफ से चोरी किए गए डेटा का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। जिसमें कई हाईप्रोफाइल नाम जैसे डोनाल्ड जेआर, डोजा कैट, सुंदर पिचई, सलमान खान, नासा, एनबीए, सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, WHO का सोशल मीडिया सहित अन्य नाम शामिल हैं। इस पूरे मामले को लेकर हडसन रॉक ने दावा करते हुए कहा है कि हैकर की तरफ से API में खामियों के चलते डेटा को हैक किया गया है।

हैकर ने एलन मस्क को भी दी चुनौती
डेटा का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए हैकर ने एक ट्वीट करते हुए एलन मस्क को भी चुनौती दी है। हैकर की तरफ से ट्वीट में लिखा गया है कि ट्विटर या एलन मस्क यदि आप इसे पढ़ रहे हैं तो आपको बता दें कि आप पहले से ही 5.4m उल्लंघन पर GDPR का जुर्माना उठा रहे हैं। ऐसे में आप 400m उपयोगकर्ताओं के स्रोत के उल्लंघन के जुर्माने की कल्पना कर सकते हैं। GDPR उल्लंघन में $276 मिलियन अमरीकी डालर का भुगतान करने से बचने का आपका सबसे अच्छा विकल्प है।

Recommended Video

Facebook Data Leak: Facebook सुरक्षा में सेंध, 50 Crore से ज्यादा Users का Data Leak |वनइंडिया हिंदी

हडसन रॉक ने लिंक्डइन पर पोस्ट करके दी जानकारी
हडसन रॉक के सह-संस्थापक और सीटीओ अलोन गैल ने लिंक्डइन पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि हैकर की तरफ से जो डेटा शेयर किया है, उसके वैध होने की संभावना ज्यादा है। यह डेटा API में खामियों की चलते प्राप्त किया गया है। हडसन ने यह भी बताया कि यह फेसबुक 533m डेटाबेस के समान है, जिसके बारे में मैंने मूल रूप से 2021 में रिपोर्ट किया था और इसके परिणामस्वरूप मेटा पर $275,000,000 का जुर्माना लगाया गया था। फिलहाल अभी तक ट्विटर और एलन मस्क की तरफ से डाटा लीक की खबरों की पुष्टि नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें- Twitter: एलन मस्क ने किया एक और बदलाव, ट्विटर से हटाया सुसाइड प्रिवेंशन फीचर

Comments
English summary
twitter 40 crore users personal data leak including Sundar Pichai Salman Khan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X