क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस में शामिल हुए BJP से इस्तीफा देने वाले त्रिपुरा के दोनों विधायक

भाजपा छोड़ने वाले दोनों विधायकों ने पहले राहुल गांधी से मुलाकात की और फिर कांग्रेस में शामिल हो गए।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 8 फरवरी: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। एक दिन पहले ही त्रिपुरा विधानसभा और पार्टी से इस्तीफा देने वाले भाजपा के दोनों नेता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। गौरतलब है कि भाजपा विधायक सुदीप रॉय बर्मन और आशीष कुमार साहा ने सोमवार को पार्टी और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। मंगलवार को दोनों नेता दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और पार्टी में शामिल हो गए। इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं।

rahul gandhi

कांग्रेस में शामिल होने के बाद सुदीप रॉय बर्मन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'त्रिपुरा में बहुत सारे विधायक हैं जो भाजपा से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं, लेकिन शायद वे लोग तकनीकी कारणों से कुछ महीने का इंतजार और करना चाहते हैं। सभी विधायकों का भाजपा से मोहभंग हो गया है। मुझे लगता है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश के साथ ही त्रिपुरा में भी चुनाव हो सकते हैं।' सुदीप रॉय बर्मन और आशीष कुमार साहा के इस्तीफा देने के बाद 60 सीटों वाली त्रिपुरा विधानसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या घटकर अब 33 हो गई है।

पांच बार विधायक रह चुके हैं सुदीप रॉय बर्मन
आपको बता दें कि पांच बार विधायक के तौर पर चुने जा चुके सुदीप रॉय बर्मन को 2019 में त्रिपुरा के स्वास्थ्य मंत्री के पद से हटा दिया गया था। इस्तीफा देने के बाद सुदीप रॉय बर्मन ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में लोकतंत्र दांव पर लगा हुआ है। बर्मन ने कहा, 'अब ये हमारा कर्तव्य है कि हम राज्य में लोकतंत्र को फिर से जीवित करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी लोकतांत्रिक संस्थानों में संविधान के अनुसार काम हो।' वहीं आशीष कुमार साहा ने कहा कि जनता की आवाज को दबाने के लिए साजिश रची जा रही हैं और वो इस साजिश का अंत करेंगे।

ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी बंगाल में गुंडाराज चला रही हैं, अब यहां अखिलेश का समर्थन करने आई हैं: सिद्धार्थ नाथ सिंहये भी पढ़ें- ममता बनर्जी बंगाल में गुंडाराज चला रही हैं, अब यहां अखिलेश का समर्थन करने आई हैं: सिद्धार्थ नाथ सिंह

Comments
English summary
Tripura: Ex BJP Mla Sudip Roy Barman and Ashish Kumar Saha Join Congress
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X