क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शख्स के ऊपर से निकल गई पूरी ट्रेन, शरीर पर नहीं एक भी खरोंच, हैरान कर देने वाला VIDEO

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 06 सितंबर: कहते हैं कि जिंदगी हर किसी को सेकेंड चांस नहीं देती है। लेकिन यूपी के इटावा जिले में एक शख्स को लाइफ ने सेकेंड चांस दिया है। दरअसलदिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते वक्त एक शख्स नीचे फिसलकर पटरियां पर जा गिरा। लेकिन वह जिंदा बच गया। उसके शरीर पर एक चोट तक नहीं आई। इसे कहते हैं कि, 'जाको राखे साइयां मार सके न कोई'। (वीडियो नीचे)

ट्रेन पर चढ़ते वक्त नीचे फिसला शख्स

ट्रेन पर चढ़ते वक्त नीचे फिसला शख्स

घटना यूपी के इटावा जिले के भरथना कस्बे की है। भरथना रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर मंगलवार सुबह नौ बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन पर पहुंची। इसी बीच एक रेल यात्री भूरा सिंह गाड़ी पर चढ़ने की हड़बड़ाहट में ट्रेन की सीढ़ियों से स्लिप होकर नीचे पटरियों पर जा गिरा। इसी दौरान ट्रेन का सिग्नल होने के बाद चलने लगी और तेज रफ्तार पकड़ते हुए पूरे प्लेटफार्म से गुजर गई।

उपर से गुजरी पूरा ट्रेन

उपर से गुजरी पूरा ट्रेन

ट्रेन के गुजरने के बाद यात्री सकुशल सुरक्षित पटरियों पर उठ खड़ा हुआ, जिसके बाद स्टेशन पर मौजूद हर कोई हैरान था। भूरा सिंह नसीरपुर बोझा बकेबर का रहने वाला है। ट्रेन के नीचे आने वाले यात्री भूरा सिंह ने बताया कि वह ट्रेन में फफूंद रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए सवार हो रहा था। गाड़ी पर चढ़ने के दौरान उसका पैर स्लिप होने की वजह से वह नीचे गिर गया और ट्रेन के नीचे पटरियों पर आ गया।

जिंदा बचे भूरा ने कही ये बात

जिंदा बचे भूरा सिंह ने बताया कि, जैसे ही मैं नीचे गिरा, मैंने उठना उचित नहीं समझा। चुपचाप आंख बंद करके लेट गया। ट्रेन के निकल जाने के बाद एक खरोंच तक नहीं आई। इसके बाद चैन की सांस लिया। कुछ देर के लिए सांस अटक गई थी। कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें? वहीं भूरा को जिंदा देख लोगों ने खुशी जाहिर की, वहीं भूरा भी भगवान को धन्यवाद देता दिखा।

लोगों ने भूरा की लगाई क्लास

लोगों ने भूरा की लगाई क्लास

भूरा का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग जमकर प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा कि, हाथ तो ऐसे जोड़ रहे हैं अंकल जैसे की वोट मांगे आए हैं। उसे सलाखों के पीछे डालना चाहिए। इस पर रिप्लाइ देते हुए एक दूसरे यूजर्स ने लिखा कि, मामला क्या बनेगा धारा क्या लेगेगी? गलती से गिर गए इसलिए जेल?

...इतनी बेरहमी कभी ना देखी, जांबाज परिंदों की छीन ली जिंदगी, मरते दम तक ना छोड़ा बसेरा, शख्स बोला- हे भगवान!...इतनी बेरहमी कभी ना देखी, जांबाज परिंदों की छीन ली जिंदगी, मरते दम तक ना छोड़ा बसेरा, शख्स बोला- हे भगवान!

Comments
English summary
train passed over the person, not a single scratch on the body bharthana railway station etawah
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X