क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

5G Readiness : TRAI ने Street Furniture पर किया ट्रायल, 26 जुलाई से स्पेक्ट्रम की नीलामी

TRAI ने पूरे भारत में स्ट्रीट फर्नीचर पर 5जी तैयारी का परीक्षण किया है। भोपाल, बेंगलुरु और नई दिल्ली के एयरपोर्ट पर ट्रायल के बारे में TRAI ने जानकारी दी है। TRAI 5G readiness street furniture bhopal bengaluru new delhi

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 25 जुलाई : 5जी अगली पीढ़ी की दूरसंचार सेवाओं का दूसरा नाम है। फाइव जी क्षेत्र में प्रवेश करते हुए, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने भोपाल स्मार्ट सिटी, नई दिल्ली में GMR इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दीनदयाल पोर्ट कांडला और नम्मा मेट्रो बेंगलुरु में 5G की तैयारियों का ट्रायल किया है। TRAI ने बताया कि छोटे सेल के परीक्षण के मद्देनजर पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया था।

5 g technology

5जी ट्रायल में कंपनियां

भारत में 5जी सेवाओं से जुड़ी न्यूजऑन एआईआर (ऑल इंडिया रेडियो) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की अलग-अलग जगहों पर 5जी टेलिकॉम से जुड़ी परियोजनाओं में भारती एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल जैसे प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता और बुनियादी ढांचा तैयार करने वाली कंपनियां प्रदाता भाग ले रही हैं।

5G Spectrum Auction

5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी 26 जुलाई से शुरू होने वाली है। पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत दूरसंचार विभाग (DoT) की ओर से 5G फ्रीक्वेंसी के आवंटन के बाद होगी। सरकार का मानना है कि पायल प्रोजेक्ट के बाद टेलीकॉम के लिए 5G नेटवर्क के त्वरित रोल आउट के लिए क्रॉस सेक्टोरल इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करना आसान होगा।

5G के Street Furniture क्या हैं ?

TRAI के आधिकारिक बयान के अनुसार, 'भोपाल स्मार्ट सिटी में, परियोजना 11 स्थानों पर की गई। पायलट प्रोजेक्ट के तहत दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियां 5G स्मॉल सेल रेडिएशन का आकलन कर रही हैं। 5जी परीक्षण के मामले में स्मार्ट सिटी भोपाल देश का पहला शहर बन गया है, जहां ट्रैफिक सिग्नल पोल, स्ट्रीट लाइट पोल, स्मार्ट पोल, बिलबोर्ड, डायरेक्शन बोर्ड, रोड साइनेज, फुट ओवर ब्रिज और सिटी बस शेल्टर जैसे स्ट्रीट फर्नीचर में 5G की तैयारियों का परीक्षण किया है।

भोपाल में 5जी ट्रायल की तैयारियों से कौन जुड़ा

5जी की तैयारियों से जुड़ी न्यूज ऑन ऑल इंडिया रेडियो की रिपोर्ट के मुताबिक TRAI ने बयान में कहा, पायलट प्रोजेक्ट में मध्य प्रदेश सरकार के अलावा भोपाल नगर निगम, जिला कलेक्टर कार्यालय, भोपाल स्मार्ट सिटी, भोपाल पुलिस, भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बस सिटी सेवा), DISCOM (डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां) और विज्ञापन एजेंसियां शामिल हुईं। इन संस्थाओं से मिल रहे समन्वय, प्रशासनिक अनुमति, उपयोग करने के लिए प्राधिकरण और अन्य सहायता का परीक्षण किया गया।

पहला 5जी एयरपोर्ट, कांडला बंदरगाह 5जी ट्रायल में पहला

इसी तरह TRAI पायलट के तहत दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा स्ट्रीट फर्नीचर पर 5जी स्मॉल सेल की तैनाती के साथ गुजरात का दीनदयाल पोर्ट कांडला पर भी ट्रायल किया गया। 5जी ट्रायल के मामले में ये देश का पहला बंदरगाह बन गया है। नई दिल्ली का जीएमआर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा 5जी तैयारी का परीक्षण करने वाला पहला एयरपोर्ट बन है।

बेंगलुरु मेट्रो में 5जी ट्रायल क्यों ?

नम्मा मेट्रो बेंगलुरु में 5जी कवरेज की तैयारियों के ट्रायल के दौरान कॉनकोर्स एरिया, प्लेटफॉर्म और ट्रैक के दोनों तरफ 5जी नेटवर्क का परीक्षण किया गया। 5G कवरेज की तैयारियों की जांच के लिए नम्मा मेट्रो को मुख्य स्टेशन के रूप में चुना गया था। नम्मा मेट्रो 5G तैयारियों का परीक्षण करने वाली भारत की पहली मेट्रो रेल प्रणाली बन गई है।

5जी नेटवर्किंग में स्मॉल सेल क्या हैं?

स्मॉल सेल कम शक्ति वाले रेडियो एक्सेस नोड्स या बेस स्टेशन (बीएस) होते हैं। जिनकी कवरेज रेंज कुछ मीटर से लेकर कुछ सौ मीटर तक होती है। स्मॉल सेल (रेडियो, एंटेना) के गुण इस तरह संकुचित होते हैं कि इन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाना (Portable) और इंस्टॉल या डिप्लॉय करना आसान होता है।

5G in India

बता दें कि भारत 5G लॉन्च करने की योजना बना रहा है। स्मॉल सेल 4जी या दूसरे नेटवर्क को अपग्रेडे करने और 5जी के विस्तार में अहम भूमिका निभा सकते हैं। स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग और डिजिटल सेवाओं की बढ़ती औप अतृप्त डिमांड के आकलन से पता चलता है कि एक यूजर के औसत ट्रैफिक खपत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

5जी के तेज रोलआउट पर नीति

TRAI ने 5जी से जुड़े मुद्दों पर हितधारकों से इनपुट मांगे हैं। इस परामर्श प्रक्रिया में 4 शहरों की पायलट परियोजनाओं के इनपुट का इस्तेमाल होगा। इस आधार पर, TRAI स्मॉल सेल और ऑप्टिकल फाइबर की सफलता सहित 5जी के तेजी से रोलआउट पर सरकार को अपनी व्यापक सिफारिशें सौंपेगा। इसी के आधार पर 5जी के लिए अनुकूल नियामक और नीतिगत ढांचे तैयार होंगे।

ये भी पढ़ें- Azam Khan के बेटे की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज, 'फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट' पर घिरे हैं Abdullahये भी पढ़ें- Azam Khan के बेटे की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज, 'फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट' पर घिरे हैं Abdullah

Comments
English summary
TRAI tests 5G readiness using street furniture across India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X