क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,752 नए केस, कुल मामले 7 लाख 42 हजार के पार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) में मामलों में अब भी तेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,752 नए मामले सामने आए हैं और 482 मरीजों की मौत हुई है। अब कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,42,417 है, जिसमें 2,64,944 सक्रिय मामले, 4,56,831 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले और 20,642 मौतें शामिल हैं। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) का कहना है कि देश में 7 जुलाई तक कुल 1,04,73,771 सैंपल का टेस्ट किया गया है, जिसमें से 2,62,679 सैंपल का टेस्ट मंगलवार को किया गया है।

Recommended Video

Coronavirus India: देश में मरीजों की संख्या 7 लाख के पार, 22,752 नए केस | वनइंडिया हिंदी
coronavirus, coronavirus cases in india, india coronavirus cases, health ministry, coronavirus news in hindi, coronavirus news, coronavirus updates, coronavirus situation in india, coronavirus positive cases in india, कोरोना वायरस, स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत में कोरोना वायरस के मामले, कोरोना वायरस न्यूज, कोरोना वायरस अपडेट न्यूज

कहां कितने मामले?

राजधानी दिल्ली में 2008 नए कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं 2129 मरीज एक दिन में ठीक हुए हैं और एक दिन में ही 50 मौतें भी दर्ज की गई हैं। राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1,02,831 हो गई है, जिसमें 74,217 ठीक और 3165 मौतें शामिल हैं। दिल्ली सरकार का कहना है कि मंगलवार को 8795 RT-PCR टेस्ट और 13,653 रैपिड एंटीजेन टेस्ट किए गए हैं। अब तक कुल 6,79,831 परीक्षण किए जा चुके हैं।

आंध्र प्रदेश में एक दिन में 1178 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 21,197 हो गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 252 हो गई और कुल 9745 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में 1346 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कुल सक्रिय मामले 9514 हैं। ठीक होकर डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 19627 है, अभी तक 827 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कुल 922049 सैंपल्स की टेस्टिंग की जा चुकी है।

वहीं हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 6 नए मामले मिलने के बाद कुल मामले बढ़कर 1083 हो गए हैं, जिनमें से 282 सक्रिय मामले हैं। राज्य में 777 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं जबकि मृतकों की संख्या 9 पर स्थिर है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 5134 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 2,17,121 हो गए हैं। राज्य में मंगलवार को 224 कोरोना मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 9,250 पहुंच गई है जबकि कुल 89,294 मामले सक्रिय हैं।

राजस्थान की बात करें तो यहां कोरोना के 716 मामले रिपोर्ट हुए जो राज्य में एक दिन में सामने आया अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। राज्य में कुल मामले 21,404 हो गए हैं, जिनमें 4357 सक्रिय हैं जबकि संक्रमण से 472 मरीजों की मौत हो गई है। पंजाब में कोविड-19 के 258 नए मामले मिलने के बाद कुल मामले बढ़कर 6,749 हो गए हैं। वहीं एक दिन में 6 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 175 पहुंच गया है। पंजाब में अब तक 4,554 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।

इसके अलावा हरियाणा में 495 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामले 17,999 हो गए हैं। राज्य में 13,645 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 279 है। उत्तराखंड में 69 नए मामले मिलने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3230 हो गई है। यहां सर्वाधिक कोरोना मामले 776 देहरादून से सामने आए हैं। राज्य में अब तक 2621 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि संक्रमण से मौत का आंकड़ा 43 पहुंच गया है।

गुजरात में सर्वाधिक 778 नए मामले दर्ज किए गए हैं। अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 37,636 हो गई है। राज्य में एक दिन में 17 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,979 हो गई है। यहां अभी तक 26,744 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि कुल 8,913 सक्रिय मामले हैं।

दिल्‍ली की अदालत ने निजामुद्दीन मरकज मामले में 122 मलेशियन नागरिकों को दी जमानत

Comments
English summary
total number of coronavirus cases in india stands at 742417 including 22752 new cases says health ministry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X