क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में 24 घंटों के भीतर कोरोना के 3320 नए केस और 95 मौत, कुल मामले 60 हजार के करीब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना वायरस (कोविड-19) का संकट तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार सुबह बताया कि अब भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 59,662 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,320 और मामले सामने आए हैं और 95 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों में 39,834 सक्रिय मामले, 17,847 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 1,981 मौतें शामिल हैं।

Recommended Video

Coronavirus : भारत में मरीजों की संख्या 60 हजार के करीब, 24 घंटे में 3320 नए केस | वनइंडिया हिंदी
health ministry, coronavirus, covid19, covid-19, कोरोना वायरस, कोविड19, कोविड-19, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 152 केस (10 चितौड़गढ़, 34 जयपुर, 59 उदयपुर) दर्ज होने के बाद इनकी कुल संख्या 3,579 हो गई है। राज्य में 4 मौतों के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 103 हो गया है। कोरोना के सर्वाधिक 1145 केस जयपुर, 851 जोधपुर, 232 कोटा, 196 अजमेर से दर्ज हुए हैं। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,089 नए केस सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,063 हो गए हैं। वहीं, शुक्रवार को इस संक्रमण से 37 मौत के बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 731 हो चुकी है।

बता दें महाराष्ट्र में कुल 3,470 कोरोना मरीज ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं। मुंबई में 748 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिनसे शहर में कुल मामलों की संख्या 11,967 हो गई है। इसके अलावा झारखंड में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 132 हो गई है। मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां कोविड-19 के 90 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 3341 हो गई है, इनमें 1349 ठीक / छुट्टी और 200 मौतें शामिल हैं।

इसके साथ ही बिहार में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 29 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 579 हो गए हैं। नए मामलों में से बेगूसराय, बांका, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, सुपौल और कटिहार में 1-1 जबकि समस्तीपुर में 6, पटना में 5, खगड़िया, दरभंगा में 4-4 और नालंदा व सहरसा में 2-2 मामले सामने आए। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 11 दिन में दोगुनी होकर 6,318 हो गई है। यहां शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 338 नए मामले सामने आए। दिल्ली में अब तक वायरस से 2020 लोग ठीक हुए हैं और 68 लोगों की मौत हुई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 4230 है।

जम्मू-कश्मीर में 30 नए मामले (कश्मीर डिवीजन में) दर्ज किए गए, कुल मामलों की संख्या 823 हो गई है। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 155 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 3214 हो गई है, जिसमें 1387 डिस्चार्ज और 66 मौतें शामिल हैं। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 1761 है। हिमाचल प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10 हो गई है।

कोरोना वायरस: लॉकडाउन के बीच सिंगापुर से दिल्ली लौटा भारतीयों की दूसरा बैच

Comments
English summary
total number of cases in india rises to 59662 says health ministry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X