क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 52,972 नए केस, कुल मामले 18 लाख के पार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में 52,972 नए केस सामने आए हैं और 771 मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,03,696 हो गई है। इसमें 5,79,357 सक्रिय मामले, 1,186,203 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 38,135 मरीजों की मौत शामिल है।

Recommended Video

Coronavirus India : देश में मरीजों की संख्या 18 लाख पार,24 घंटे में 52,972 नए केस | वनइंडिया हिंदी
coronavirus, coronavirus cases in india, coronavirus update, coronavirus news in india, india coronavirus situation, total deaths of coronavirus in india, coronavirus news in hindi, covid-19, health ministry, कोरोना वायरस, भारत में कोरोना वायरस, कोविड-19, स्वास्थ्य मंत्रालय, कोरोना वायरस की ताजा खबर

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) का कहना है कि देश में कोविड-19 की जांच के लिए दो करोड़ से ज्यादा सैंपल का टेस्ट किया गया है। 2 अगस्त तक 2,02,02,858 सैंपल टेस्ट किए गए। इनमें से 3,81,027 सैंपल का टेस्ट रविवार को किया गया है।

कहां कितने मामले?

गोवा में 337 नए मामले दर्ज किए गए हैं, राज्य में कुल मामलों की संख्या 6,530 हो गई है, जिसमें 4,668 रिकवरी और 53 मौतें शामिल हैं। गोवा में 1,809 सक्रिय मामले हैं। राजस्थान में 1,167 नए कोविड-19 मामले और 12 मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे राज्य में कुल मामले 44,410 हो गए हैं, जिनमें से 12,488 मामले सक्रिय हैं। उपचार के बाद कुल 31,216 मरीजों को छुट्टी दी गई है। हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 761 नए कोविड मामले और 5 मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 36,519 हो गई है। जिसमें 29,690 डिस्चार्ज और 433 मौतें शामिल हैं। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 6,396 है।

पश्चिम बंगाल में 2,739 नए कोविड-19 मामले और 49 मौतें दर्ज की गई हैं, राज्य में कुल मामले अब 75,516 हो गए हैं, जिनमें 52,730 डिस्चार्ज और 1,678 मौतें शामिल हैं। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 9,509 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 4,41,228 हो गए हैं। यहां 260 कोरोना मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 15,576 पहुंच गई है, जबकि कुल 1,48,537 मामले सक्रिय हैं। मुंबई में 1,105 नए मामले, 393 रिकवरी और 49 मौतें दर्ज की गई। शहर में कुल मामलों की संख्या अब 1,16,451 है, जिनमें 88,299 रिकवरी, 21,412 सक्रिय मामले और 6,444 मौतें शामिल हैं। मुंबई के धारावी में 13 नए मामले सामने आए हैं। क्षेत्र में अब 80 सक्रिय मामले हैं। धारावी में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,573 है।

उत्तराखंड में 146 नए मामले और 107 रिकवरी दर्ज की गई हैं। राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 7,593 है, जिसमें 4,437 रिकवर, 3,032 सक्रिय मामले और 86 मौतें शामिल हैं। मध्य प्रदेश में 921 नए मामले, 581 रिकवरी और 10 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 33,535 है, जिनमें 23,550 रिकवरी, 9,099 सक्रिय मामले और 886 मौतें शामिल हैं। गुजरात में 1,101 नए मामले और 22 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 63,675 हो गई, जिसमें 46,587 डिस्चार्ज और 2,478 मौतें शामिल हैं।

कर्नाटक में 5,532 नए मामले और 84 मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे कुल मामले 1,34,819 हो गए हैं, जिनमें 57,725 डिस्चार्ज और 2,496 मौतें शामिल हैं। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 74,590 है। आंध्र प्रदेश में 8,555 नए मामले सामने आए, कुल मामले 1,58,764 हो गए हैं, जिसमें 82,886 रिकवरी और 1,474 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 74,404 है। जम्मू-कश्मीर में 444 नए मामले और 8 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामले 21,416 हो गए हैं, जिसमें 13,127 रिकवरी और 396 मौतें शामिल हैं। तमिलनाडु में 5,875 नए मामले और 98 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामले 2,96,613 हो गए हैं। जिनमें 1,96,483 डिस्चार्ज और 4,132 मौतें शामिल हैं।

केरल में 1,169 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 11,342 हो गई है। राज्य में अब तक कुल 14,467 मरीज ठीक हो चुके हैं। हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 2,654 हो गई है, जिसमें से 1,117 मामले सक्रिय हैं। दिल्ली में 961 नए मामले, 1186 ठीक और 15 मौतें दर्ज की गई हैं। यहां कुल मामले अब 1,37,677 हो गए हैं, जिनमें 1,23,317 ठीक मामले और 4004 मौतें शामिल हैं। साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 10,356 है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बाद उनकी बेटी भी कोरोना संक्रमित, अस्पताल ने जारी किया बयान

Comments
English summary
total coronavirus cases in india stands at 1803696 including 52,972 new cases
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X