क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PICS: साल 2017 की वो 5 जबरदस्त तस्वीरें जिन्होंने सोशल मीडिया पर फैला दी सनसनी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। विराट अनुष्का की शादी की खूबसूरत तस्वीर से लेकर हाथ मिलाने को लेकर चकराए ट्रंप की तस्वीरों समेत हम 5 ऐसी तस्वीरें आपके सामने पेश कर रहे हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। हम आपके लिए छांटकर लाए हैं वो पांच तस्वीरें जो पूरे साल चर्चा में बनी रहीं। इनमें से कुछ तस्वीरें ऐसी हैं जो आपको भावुक कर देंगी तो वहीं ऐसी भी तस्वीरें हों जो आपका मन खुश कर देंगी। नीचें देखें वो 5 जबराट तस्वीरें...

1. जब मां की लाश से लिपटकर रोया था नन्हा बंदर

1. जब मां की लाश से लिपटकर रोया था नन्हा बंदर

सोशल मीडिया पर एक बंदर की फोटो तेजी से वायरल हो हुई थी। इस फोटो में एक बंदर को अपनी मां के पास बैठे हुए देखा जा सकता है। तमिलनाडु-कर्नाटक राष्ट्रीय राजमार्ग के एलनथुर में सड़क दुर्घटना में बंदर की मौत हो गई। इस मादा बंदर का बच्चा भी उसके साथ ही था, सड़क किनारे पड़ी अपनी मां को उठाने की उसने देर तक कोशिश की लेकिन जब वो ना उठी तो फूट-फूट कर रोने लगा। इस बंदर को रोता देख आस पास के लोग भी रोने लगे।

2. विरुष्का की शादी की खूबसूरत तस्वीर

2. विरुष्का की शादी की खूबसूरत तस्वीर

लंबे लव अफेयर के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ 11 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने भारतीय मीडिया से दूर जाकर इटली के मिलान शहर में सात फेरे लिए। दोनों ने दक्षिणी इटली के टस्टकनी के आलीशान रिजॉर्ट बोर्गो फिनोशिएटो में शादी की। शादी में हालांकि मीडिया की एंट्री बैन रही लेकिन फिर भी उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई थी जिन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था।

3. जब हथ मिलाने में चकराए ट्रंप

3. जब हथ मिलाने में चकराए ट्रंप

अपने बेढंग अंदाज और आक्रामक-शैली में एक-दूसरे से हाथ मिलाने के लिए चर्चित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने आसियान मित्रों से परंपरागत ढंग से हाथ मिलाने की रस्म अदा करते समय चकरा गए। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) शिखर सम्मेलन के दौरान सभी नेता एक 'परंपरागत' शैली में हाथ मिलाते हैं.। इसे क्रास हैंडशेक कहते हैं अर्थात दाई तरफ खड़े नेता से बायां हाथ मिलाते हैं और बाई ओर खड़े नेता से दायां हाथ मिलाते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप उद्घोषक के निर्देशों को सुनकर चकरा गए और वह अपने दोनों हाथ क्रास करके खड़े हो गए. उसके बाद वह अपने दोनों खड़े नेताओं की तरफ मुड़े। उनकी दाई ओर वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फक और बाई तरफ फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते खड़े थे, जिनकी ओर उन्होंने अपने हाथ बढ़ाए। फिर भी उनका हाथ मिलाने का ढंग परंपरा के अनुरूप नहीं था। आखिरकार, बातें उनकी समझ में आ गईं और उन्होंने सही व जोशीले अंदाज में हंसते हुए अपने बगल खड़े नेताओं से हाथ मिलाए।

4. सोशल मीडिया सेंशेसन बन गई थी ट्रंप को मिडिल फिंगर दिखाने वाली महिला की तस्वीर

4. सोशल मीडिया सेंशेसन बन गई थी ट्रंप को मिडिल फिंगर दिखाने वाली महिला की तस्वीर

पिछले महीने अक्टूबर में एक साइकिल सवार महिला की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मिडिल फिंगर दिखाते हुए फोटो वायरल हुई थी। इस फोटो के दस दिनों बाद 50 वर्षीय महिला जूली ब्रिस्कमैन को नौकरी से निकाल दिया गया था। मार्केटिंग प्रोफेशनल रहीं ब्रिस्कमैन का कहना था कि जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का काफिला उनके पास से गुजर रहा था, यह देखकर उनका खून खौल उठा। जूली की मिडिल फिंगर दिखाने वाली तस्वीर को एएफपी व्हाइट हाउस फोटोग्राफर ब्रेंडन स्माइलोवस्की ने खींची थी। इसके बाद यह तस्वीर जूली ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी और फिर उनके बॉस ने तस्वीर देख ली। इसके बाद उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा था।

5. दुनिया के दिग्गज नेताओं को समझाते हमारे पीएम

5. दुनिया के दिग्गज नेताओं को समझाते हमारे पीएम

फिलीपींस की राजधानी मनीला में चल रहे 31वें आसियान शिखर सम्मेलन में खींची गई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी अपने चिर परिचित अंदाज में दिख रहे हैं। मनीला में दुनिया के ताकतवर शख्सियतों के बीच पीएम मोदी का जलवा दिख रहा है। मनीला से आई एक ऐसी ही तस्वीर में पीएम मोदी समेत दुनिया के कई नेता फिलीफींस के पारंपरिक परिधान में दिख रहे हैं। ये तस्वीर कुछ ऐसी है कि भारत में वायरल हो गई है। इस तस्वीर में मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, जापान के पीएम शिंजो आबे के बीच में और दुनिया के नेताओं को अंगुली के इशारे से कुछ समझा रहे हैं।

Comments
English summary
top 5 viral photos of the year 2017
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X