
बेंगलुरू में टीपू सुल्तान बनाम वीर सावरकर की लड़ाई, कांग्रेस के लगाए पोस्टर को फाड़ा
बेंगलुरू, 14 अगस्त: कर्नाटक के बेंगलुरू में टीपू सुल्तान बनाम वीर सावरकर को लेकर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला कर रहे हैं। इस बीच रविवार को कांग्रेस द्वारा लगाए गए टीपू सुल्तान के पोस्टर फाड़ दिए गए। देशभक्तों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि आजादी के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के बजाय टीपू सुल्तान के पोस्टर क्यों लगाए गए।

हडसन सर्किल में कल रात लगाए गए टीपू सुल्तान के पोस्टर को बदमाशों ने फाड़ दिया। पार्टी द्वारा विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरों वाले पोस्टर लगाए गए हैं। राज्य कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने आज घटना स्थल का दौरा किया।
वहीं, शिवमोगा में एक मॉल के अंदर वीर सावरकर का पोस्टर लगाया गया, इसका कुछ लोगों ने विरोध किया। इसके बाद बेंगलुरू में टीपू सुल्तान बनाम वीर सावरकर की लड़ाई शुरू हो गई है। हिंदू नेताओं ने एतराज जताया कि आजादी पर टीपू सुल्तान की फोटो क्यों लगाया गया। इसके विरोध में उन्होंने वीर सावरकर की तस्वीर लगाई।
आजादी के 75 साल पूरा होने पर हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कोरोना पॉजिटिव, स्वतंत्रता दिवस समारोह में नहीं होंगे शामिल