क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

1 मई से कोविड वैक्सीनेशन का तीसरा चरण, जानिए किस राज्य के पास है कितनी डोज?

Google Oneindia News

नई दिल्ली, अप्रैल 27। भारत एक तरफ जहां कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित है वहीं कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे कारगर हथियार वैक्सीनेशन भी जारी है। अभी तक देश में 14.5 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। जबकि 1 मई से सबसे बड़े वर्ग के लिए तीसरे चरण का अभियान शुरू किया जाना है।

Coronavirus Vaccine

तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान में 18 से 45 साल के लोगों का टीकाकरण किया जाना है। लेकिन टीकाकरण शुरू होने से पहले ही इसको लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। खासतौर पर तब जब कई सारे राज्यों ने टीकों की कमी के चलते ऐसा करने में असमर्थता जताई है हालांकि कुछ राज्यों ने पहले से ही मौजूद स्टॉक के जरिए टीकाकरण शुरू करने की बात कही है।

दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक में होगा टीकाकरण
राजस्थान और पंजाब में अधिकारियों का कहना है कि वे 18 से ऊपर के सभी वयस्कों के लिए 1 मई से वैक्सीनेशन शुरू करने में असमर्थ हैं। वहीं दिल्ली, तमिलनाडु और कर्नाटक ने कहा है कि उनके पास जो स्टॉक है उसी से टीकाकरण शुरू करेंगे।

अगर अभी तक की बात करें तो राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों को 15,53,11,140 कोविड वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इनमें से 14,42,76,074 डोज अभी तक इस्तेमाल की जा चुकी है। इसमें बरबाद हुई डोज भी शामिल हैं। इस हिसाब से सोमवार सुबह तक राज्यों के पास 1,10,35,066 डोज बची हुई है। इसके साथ ही 97,05,000 डोज अभी पहुंचने के लिए कतार में है।

जानिए, कहां कितनी डोज?
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र को 1,58,62,470 कोविड वैक्सीन की डोज मिली है जिसमें से 1,46,44,390 डोज इस्तेमाल की जा चुकी है। महाराष्ट्र के पास अभी 12,18,080 डोज स्टॉक में है। साथ ही 3 लाख डोज उसे जल्द ही मिलने वाली है।

वहीं देश की राजधानी दिल्ली, जो देश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित शहर बन चुकी है, को 34,90,710 डोज दी गई है जिसमें से 31,64,905 डोज लोगों को लगाई जा चुकी है। जबकि 3,50,000 डोज पाइपलाइन में है। छत्तीसगढ़ को 59,16,550 वैक्सीन की डोज मिली है जिसमें 55,22,602 डोज लगाई जा चुकी है। वहीं 2 लाख डोज पाइपलाइन में है।

उत्तर प्रदेश को 1,30,96,780 डोज उपलब्ध कराई जा चुकी है। 1,24,39,438 डोज इस्तेमाल हुई है और 14 लाख डोज पाइपलाइन में है। कर्नाटक को 94,47,900 डोज दी गई थी जिसमें 94,47,900 डोज इस्तेमाल हो चुकी है। वहीं 4 लाख वैक्सीन की डोज जल्द मिलने वाली है।

ऑक्सीजन की कमी से जूझती दिल्ली में कोरोना मरीजों को जीवन दे रहा गाजियाबाद का यह गुरुद्वाराऑक्सीजन की कमी से जूझती दिल्ली में कोरोना मरीजों को जीवन दे रहा गाजियाबाद का यह गुरुद्वारा

पंजाब राज्य को 33,36,770 वैक्सीन की डोज दी गई है। इसमें से 31,49,040 डोज लगाई जा चुकी है। वहीं 3.5 लाख डोज पाइपलाइन में है।

Comments
English summary
third phase vaccination start 1st may know about dose availability
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X