पुलिस के हत्थे चढ़ा दिल्ली का 'सुपर चोर', लग्जरी कार में जाता था चोरी करने
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक सुपर चोर को गिरफ्तार किया है जो गूगल और फेसबुक की मदद से दिल्ली-एनसीआर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने इस सुपर चोर के अलावा उसके दो साथियों को भी अरेस्ट किया है। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि ये सुपर चोर लग्जरी कार से चोरी को अंजाम देने के लिए जाता था। उसका नाम सिद्धार्थ महरोत्रा (27 साल) है और दिल्ली के पीतमपुरा का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक सिद्धार्थ नेताओं, डिप्लोमेट्स और ब्यूरोक्रेट्स जैसे हाईप्रोफाइल लोगों के घरों को निशाना बनाता था।

शेवरले क्रूज से जाता था चोरी करने
चोरी की वारदातों के सिद्धार्थ अच्छे कपड़े पहनकर और शेवरले क्रूज कार से जाता था, ताकि किसी को उस पर शक ना हो। ज्यादातर उन घरों को टारगेट करता था, जिनकी फैमिली बाहर गई होती थी। इसके लिए पहले वह डोर बेल बजाकर चेक करता था कि घर में कोई है या नहीं। इसके बाद खिड़की की ग्रिल काटकर अंदर घुस जाता। ज्यादातर ग्राउंड फ्लोर पर चोरियां की हैं ताकि खतरा होने पर आसानी से भाग सके।

गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने ली गूगल की मदद
पुलिस ने गूगल सर्च इंजन पर जाकर चोरी से जुड़े कई अपराधियों के नाम और उनसे जुड़े शब्द डाले, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। फिर सर्च इंजन पर 'ऑफिसर सन अरेस्टेड' डाला। ऐसा इसलिए क्योंकि सीसीटीवी से मिली तस्वीरों में सिद्धार्थ का हुलिया किसी अच्छे घर के लड़के का था, ये लाइन डालते ही नोएडा की एक पुरानी तस्वीर आई।

फिर फेसबुक पर चेक किया गया प्रोफाइल
सिद्धार्थ कुछ साल पहले नोएडा में चोरी के एक मामले में गिरफ्तार हुआ था। इस जानकारी के आधार पर सिद्धार्थ का फेसबुक एकाउंट खोजा गया। फेसबुक एकाउंट में एक कार के साथ मिली तस्वीर के आधार पर कार का रजिस्ट्रेशन नंबर मिला. और फिर पुलिस को उस तक पहुंचने में देर नहीं लगी।