क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पूर्व बीजेपी सांसद की बेटी का पूरा परिवार करता है खुले में शौच

ख़ास बात यह है कि सांसद की बेटी रूपमति सिंह मारावी खुद अनुपपूर ज़िला पंचायत की अध्यक्ष भी हैं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
पूर्व सांसद, दलपत सिंह परास्ते, रूपमति सिंह, खुले में शौच
BBC
पूर्व सांसद, दलपत सिंह परास्ते, रूपमति सिंह, खुले में शौच

मध्यप्रदेश में बीजेपी के पांच बार सांसद रहे दलपत सिंह परास्ते की बेटी रूपमति सिंह मारावी अपने पूरे परिवार के साथ खुले में शौच करती हैं.

सबसे बड़ी बात यह है कि रूपमति सिंह मारावी खुद अनुपपूर ज़िला पंचायत की अध्यक्ष भी हैं.

खुले में शौच जाता है आधा भारत

खुले में शौच... पूरा गांव सुनेगा कमेंट्री

पंचायत अध्यक्ष हैं रूपमति

रूपमति अपने परिवार के साथ ख़मरोद ज़िले में रहती हैं. वो 2015 में ज़िला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई थीं.

जब बीबीसी ने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि अब तक उनके घर के शौचालय का निर्माण अधूरा था जो अब पूरा हो चुका है.

उन्होंने यह माना कि अभी तक वो खुले में शौच के लिये जा रही थी. उन्होंने यह भी कहा कि वो पिता के साथ रहती थी इसलिए उन्हें इसकी ज़रूरत महसूस नहीं हुई.

वो जो खुले में शौच करने पर मारते हैं सीटी

खुले में शौच के लिए जाती महिलाएं
BBC
खुले में शौच के लिए जाती महिलाएं

1.44 लाख घरों में शौच नहीं

आंकड़े बताते हैं कि ज़िले में अब भी 1.44 लाख घर ऐसे हैं जहां शौचालय नहीं है. वहीं बड़ी तादाद में ऐसे लोग भी हैं जो खुले में शौच के लिए जाते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान के तहत लगातार शौचालय निर्माण पर ज़ोर दे रहे हैं और पिछले 14 सालों से यहां बीजेपी सत्ता में है.

बावजूद इसके, अनुपपूर की ज़िला पंचायत अध्यक्ष का परिवार सहित खुले में शौच करना हैरान करता है.

'खुले में शौच' मुहिम में गांधीजी का चौथा बंदर

खुले में शौच जाती एक महिला
BBC
खुले में शौच जाती एक महिला

बीजेपी प्रवक्ता क्या कहते हैं?

वहीं मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता राहुल कोठारी इसे स्वच्छ भारत अभियान की विफलता नहीं मानते हैं.

उन्होंने कहा, "सरकार का पूरा प्रयास है कि जन जागरूकता लाई जाए. लेकिन कहीं न कहीं इस बात की कमी आती है कि जब सामाजिक जागरूकता लाई जाती है तो लोग अपनी पुरानी पद्धति पर ही चलना चाहते हैं."

उन्होंने आगे कहा कि विशेषकर जहां पर पानी की कमी है वहां पर लोग पुराने तरीके से ही चलना चाहते है. लेकिन सरकार ने काफ़ी अच्छा काम किया है और आने वाले समय में इसके और अच्छे परिणाम मिलेंगे.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
The whole family of former BJP MP's daughter does open defecation
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X