क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

‘वोट कैसे मिलेगा’ ये बताने वाले वसुंधरा राजे के वायरल वीडियो का सच

यूपी पुलिस ने माना है कि इस मामले में पुलिस की लापरवाही देखी गई है क्योंकि मृतक को पुलिस के कुछ जवानों की मौजूदगी में पीटा जा रहा था. इस पर कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस ने मौक़े पर तैनात पुलिस कर्मियों को सस्पेंड भी किया है.

शामली पुलिस ने बीते बुधवार को गिरिराज सिंह के ट्वीट का भी जवाब दिया.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
वसुंधरा राजे
Getty Images
वसुंधरा राजे

राजस्थान और मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल के दौरान सोशल मीडिया पर कई तरह की झूठी और आधी-अधूरी जानकारी देने वाली ख़बरें फैलाई जा रही है.

ऐसी झूठी या सच्ची ख़बरों का सच पता लगाने के लिए एक ख़ास प्रोजेक्ट शुरु किया गया है. इस प्रोजेक्ट का नाम है 'एकता न्यूज़रूम'.

विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सोशल मीडिया के ज़रिए कुछ वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस प्रोजेक्ट के ज़रिए इन्हीं की पड़ताल कर सच्चाई का पता लगाने की कोशिश की गई है.

वसुंधरा राजे का वीडियो - आधा सच

राजस्थान चुनाव के मद्देनज़र प्रदेश की मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.

इस वीडियो में वंसुधरा राजे ये कहते हुए नज़र आ रही हैं कि "जितनी ग़रीबी हम करेंगे उतना ही हमको फ़ायदा मिलेगा, उतने ही वोट हमको मिलेंगे."

7 दिसंबर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और सूबे में फ़िलहाल चुनाव प्रचार जारी है. कुछ लोगों ने सत्यता की पुष्टि के लिए 'एकता न्यूज़रूम' के साथ ये वीडियो शेयर किया.

इस बीच कांग्रेस समर्थक होने का दावा करने वाले कुछ फ़ेसबुक ग्रुप इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. साथ ही व्हॉट्सऐप पर भी इसे शेयर किया जा रहा है.

ऐसा लिखा जा रहा है कि सीएम वंसुधरा राजे पार्टी की किसी मीटिंग में 'भाजपा की राय' बता रही थीं.

अपनी पड़ताल में हमने पाया कि ये वीडियो नवंबर में जयपुर शहर में आयोजित एक कार्यक्रम का है. राजनीति समेत अन्य विषयों पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ राजस्थान के युवाओं की चर्चा करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

21 नवंबर को हुए इस कार्यक्रम के दौरान #युवा_री_बात_शाह_रे_साथ ट्विटर के कुछ बड़े ट्रेंड्स में रहा.


https://twitter.com/VasundharaBJP/status/1065273525475233792

https://twitter.com/VasundharaBJP/status/1065273525475233792

https://twitter.com/VasundharaBJP/status/1065274289866199040

https://twitter.com/BJP4Rajasthan/status/1065160151286444033

लेकिन वंसुधरा राजे का जो वीडियो 'एकता न्यूज़रूम' के साथ शेयर किया गया था, वो आधा सच है.

वीडियो को बड़ी चालाकी से एडिट किया गया है और इससे उनकी बात का पूरा संदर्भ ही बदल गया है.

असल में वंसुधरा राजे ने कहा था, "आपको मालूम होगा कि भारतीय जनता पार्टी ने ग़रीबी हटाने का काम वाक़ई में किया है."

"ये जो कांग्रेस पार्टी है, वो ग़रीबी हटाओ का नारा 50 साल से देते आ रही है. आज तक इन्होंने कोई ग़रीबी मिटाने का काम नहीं किया है. और जब इनसे पूछो तो कहते हैं कि ग़रीबी को मिटाना नहीं हैं जितनी ग़रीबी हम करेंगे उतना ही हमको फ़ायदा मिलेगा, उतने ही वोट हमको मिलेंगे क्योंकि लोगों को समय नहीं मिलेगा हमसे पूछने का कि हमको नौकरी क्यों नहीं मिली, हमको पानी क्यों नहीं मिला, हमारे यहाँ सड़क क्यों नहीं बनी क्योंकि वो अपने दुख में इतने घुटे हुए होंगे."

'6 मुसलमान और 1 हिंदू' वाले मॉब लिंचिंग का दावा -फ़ेक

राजस्थान में कथित मॉब लिंचिंग का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है.

इस वीडियो में कुछ लोग पुलिस की मौजूदगी में एक शख़्स को बुरी तरह पीट रहे हैं.

मॉब लिंचिंग
Getty Images
मॉब लिंचिंग

व्हॉट्सऐप पर इस वीडियो को सबसे ज़्यादा शेयर किया जा रहा है. इसके साथ फ़ॉरवर्ड हो रहा मैसेज है, "मुसलमानों की हिम्मत देखिए. 6 मुस्लिम लड़के एक हिंदू लड़के को पीट रहे हैं. वो भी पुलिस के सामने."

कुछ संदेशों में इस वीडियो को राजस्थान का बताया जा रहा है. हालांकि किसी भी संदेश में ये नहीं लिखा गया है कि ये वीडियो राजस्थान की किस जगह का है.

हमने इस वीडियो की पड़ताल की तो पाया कि ये वीडियो राजस्थान का नहीं, बल्कि उत्तरप्रदेश के शामली ज़िले का है.

भाजपा सरकार में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शांडिल्य ने ये वीडियो बुधवार 28 नवंबर को किसी स्थानीय मीडिया के हवाले से ट्वीट किया था.

https://twitter.com/girirajsinghbjp/status/1067676226591039493

अपने ट्वीट में गिरिराज सिंह ने लिखा था, "ये यूपी के शामली की घटना है जहाँ 6 मुस्लिम लड़कों ने एक हिन्दू लड़के को पुलिस की गाड़ी से ज़बरन बाहर निकाला और फिर उसकी मॉब लिंचिंग की गई."

"अब अगर कोई इंटोलरेंस गैंग या इंटोलरेंस पर ज्ञान देने वाला मिले तो उससे पूछियेगा कि कठुआ के बाद उनका ज़मीर मर गया या बिक गया है?"

गिरिराज सिंह के ट्वीट करने से पहले ही शामली ज़िले के पुलिस अध्यक्ष अजय कुमार इस मामले की जानकारी दे चुके थे. उन्होंने बीते मंगलवार को बताया था कि ये मामला शामली ज़िले के ग्राम हथछोया, थाना झिंझाना का है और मृतक का नाम राजेंद्र कश्यप है.



यूपी पुलिस ने माना है कि इस मामले में पुलिस की लापरवाही देखी गई है क्योंकि मृतक को पुलिस के कुछ जवानों की मौजूदगी में पीटा जा रहा था. इस पर कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस ने मौक़े पर तैनात पुलिस कर्मियों को सस्पेंड भी किया है.

शामली पुलिस ने बीते बुधवार को गिरिराज सिंह के ट्वीट का भी जवाब दिया.

https://twitter.com/shamlipolice/status/1067714612768911361

शामली पुलिस ने ट्वीट में लिखा, "मृतक राजेंद्र कश्यप के परिजनों की तहरीर पर मुक़दमा पंजीकृत कर मुख्य अभियुक्त सहित दो लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है. मॉब लिंचिंग जैसी घटना नहीं है. कृपया इस तरीके की अफ़वाह ना फैलाएं."

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
The truth of the viral video of Vanshudra Raje telling the How will get votes
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X