क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट बार-बार बदल रहा है लक्षण, भारत के मरीजों पर शोध में क्या पता चला ? जानिए

Google Oneindia News

New Omicron variants: कोरोना वायरस संक्रमण की शुरुआत के तीन साल पूरे होने वाले हैं, लेकिन इसकी वजह से पैदा हुई चिंता पूरी तरह से अभी तक खत्म नहीं हो पाई है। कुछ दिनों की शांति के बाद इसके फिर कुछ नए वेरिएंट सामने आ जाते हैं। कुछ पुराने वेरिएंट ही रूप बदलकर आ जाते हैं या नहीं तो लक्षणों में ही बदलाव नजर आना शुरू हो जाता है। वैज्ञानिकों को एक शोध के दौरान फिर यही पता चला है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के जो लक्षण बीते दिनों की बात लग रहे थे, वह फिर से लौटने लगे हैं।

बार-बार बदल रहा है लक्षण बदल रहा नया ओमिक्रॉन-शोध

बार-बार बदल रहा है लक्षण बदल रहा नया ओमिक्रॉन-शोध

कोविड-19 के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के लक्षणों में काफी बदलाव देखे जा रहे हैं। हाल में ऐसा बताया जा रहा है था कि संक्रमित मरीजों में कोविड के मूल लक्षणों जैसे कि बुखार, स्वाद और गंध का जाना या सांस लेने में तकलीफ की शिकायतें नहीं दिख रही हैं। बल्कि, लंबे समय तक खांसी और सिरदर्द जैसे लक्षण दिखाई देने लगे थे। लेकिन, हाल ही में विशेषज्ञों ने पाया है कि इसके लक्षण फिर से बदल गए हैं। इनका कहना है कि कोविड के नए वेरिएंट जो कि BA.2 से जुड़ा है, उसमें बुखार वाला पुराना लक्षण वापस लौट चुका है।

200 भारतीय मरीजों में 82% को बुखार

200 भारतीय मरीजों में 82% को बुखार

पिछले हफ्ते क्यूरियस जर्नल ऑफ मेडिकल साइंस में एक लेख छपा था। जिसके मुताबिक भारत के 200 ज्यादा मरीजों में जो BA.2 के कई स्ट्रेन से संक्रमित हुए थे, उनमें से 82% में बुखार के लक्षण देखे गए। सिर्फ आधे को खासीं और एक-तिहाई से ज्यादा को सर्दी के लक्षण थे। बाकी लक्षणों में थकान (27%), सिरदर्द (21%), और मांसपेशियों में दर्द (20%) मौजूद थे।

ज्यादातर में हल्के रहे केस

ज्यादातर में हल्के रहे केस

रिपोर्ट के मुताबिक राहत की बात ये है कि ज्यादातर केस हल्के थे। सिर्फ 5% मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत हुई। 4% से कुछ अधिक को ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ी और तीन मरीजों की मौत हुई। इसमें यह भी कहा गया है कि 'किसी को भी स्टेरॉयड, इम्यूनोमॉड्यूलेटरी दवा या मोनोक्लोनल एंटीबॉडी नहीं दी गई।' लेकिन, जो नए लक्षम बताए गए हैं उनमें हाल ही में ज़ो हेल्थ स्टडी की ओर से जारी लक्षण से अंतर है।

एक दूसरे शोध में बुखार नहीं था लक्षण

एक दूसरे शोध में बुखार नहीं था लक्षण

जबकि, ZOE COVID Study app जो कोविड लक्षणों को ट्रैक करता है, उसके मुताबिक वैक्सीन लगाने के बाद ज्यादातर मरीज को छींक आने और सिरदर्द जैसे हल्के लक्षणों का सामना करना पड़ा। अमेरिका और यूके में हजारों मरीजों के लक्षणों को ट्रैक करने वाले इस ऐप के मुताबिक छींक आना, गले में खराश, नाक बंद रहना, खांसी और सिरदर्द ओमिक्रॉन के लक्षणों से जुड़े हैं। इसके अनुसार 'बहुत ज्यादा छींक आना यह संकेत दे सकता है कि किसी वैक्सीनेटड को कोविड-19 हुआ है। हालांकि, यह हल्का है इसलिए जांच करवाए और दोस्तों, परिवार और सहयोगियों की सुरक्षा के लिए खुद को अलग कर ले।'

इसे भी पढ़ें- भारत में बनाई गई ये दवा कोरोना वायरस के प्रोटीन से हार्ट को होने वाले डैमेज को करती है ठीक:शोधइसे भी पढ़ें- भारत में बनाई गई ये दवा कोरोना वायरस के प्रोटीन से हार्ट को होने वाले डैमेज को करती है ठीक:शोध

भारत में कोविड के 501 नए केस

भारत में कोविड के 501 नए केस

बुखार ओमिक्रॉन के बहुत ही कम सामान्य लक्षणों में से है, जो कि डेल्टा में बहुत ही प्रमुख था। इस शोध में शामिल किए गए ज्यादातर मरीज को कोविड के टीके लगाए जा चुके थे। भारत से बाहर जिन मरीजों को शोध में शामिल किया गया, उन्होंने आमतौर पर कोवैक्सिन या कोविशील्ड का टीका लगवाया था। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 501 नए केस दर्ज किए गए हैं। (तस्वीरें-फाइल)

English summary
New Omicron variant is changing symptoms repeatedly, information found in latest research. Most mild cases have been reported
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X