क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना से हुईं मौतों के सरकारी आंकड़े गलत बताने वाली मीडिया रिपोर्ट्स को केंद्र ने किया खारिज

बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि कोरोना की दोनों लहरों में होने वाली मौतों की वास्तविक संख्या सरकारी आंकड़ों से काफी ज्यादा है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 15 जनवरी। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कुछ मीडिया रिपोर्टों को खारिज कर दिया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने महामारी की पहली दो लहरों में कोरोना से हुईं वास्तविक मौतों से कम आंकड़ा जारी किया था। उन रिपोर्टों पर जिनमें दावा किया गया था कि मौता का वास्तविक आंकड़ा 30 लाख से भी ज्यादा हो सकता है, केंद्र ने कहा कि ये रिपोर्ट निराधार और भ्रामक हैं और इनमें दी गई जानकारी गलत है। केंद्र ने कहा कि राज्यों द्वारा मौतों की दी गई जानकारी को स्वतंत्र रूप से संकलित किया जा रहा है और यह पूरी कवायद भारत के रजिस्ट्रार जनरल के तहत की जा रही है।

covid death

स्वास्थय मंत्रालय ने कहा कि मीडिया में चल रही ये खबरें गलत हैं। ये तथ्यों पर आधारित नहीं है। भारत में जन्म और मृत्यु रिपोर्टिंग की एक बहुत मजबूत प्रणाली है जो एक कानून पर आधारित है और इसे ग्राम पंचायत स्तर से जिला स्तर और राज्य स्तर पर नियमित रूप से किया जाता है। केंद्र सरकार ने कहा कि इसके अलावा कोरोना से हुई मौतों को वर्गीकृत करने के लिए हमारे पास ऐसा पैमाना है जो विश्व स्तर पर स्वीकार्य है।

यह भी पढ़ें: जिंदगियां लील रहा कोरोना: पंजाब में 1 दिन में 23 लोगों की जान गई, यहां मृत्युदर देश में सबसे ऊंची

केंद्र सरकार ने कहा कि राज्यों द्वारा अलग-अलग समय पर प्रस्तुत किए जा रहे कोविड-19 मृत्यु दर के बैकलॉग का नियमित आधार पर भारत सरकार के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है। बड़ी संख्या में राज्यों ने नियमित रूप से अपनी मृत्यु संख्या का मिलान किया है और बेहद पारदर्शी तरीके से बकाया मौतों की सूचना दी है। इसलिए, मौतों के आंकडे़ को गलत नहीं ठहराया जा सकता है।

सरकार ने कहा कि भारत में कोरोना से होने वाली मौतों की रिपोर्ट देने में एक प्रोत्साहन राशि तय की गई है और क्योंकि उन्हें पैसा मिलता है इसलिए मौतों के आंकडे़ को कम दिखाने की संभावना बेहद कम है। सरकार ने कहा कि आपके पास भले ही चाहे कितना भी मजबूत स्वास्थ्य तंत्र हो महामारी जैसी विघटनकारी स्थिति के दौरान वास्तविक मृत्यु दर कई कारणों से रिपोर्ट की गई मौतों से अधिक हो सकती है।

Comments
English summary
The government told the media reports that the government figures of deaths due to Corona were wrong.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X