क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वैक्सीन लेने के 10 दिन बाद शिक्षिका की मौत, डॉक्टरों ने बताई ये वजह

Google Oneindia News

Telangana Hindi News: पिछले एक साल से देश कोरोना महामारी की वजह से परेशान है। इस बीच नया साल नई उम्मीदें लेकर आया, जहां DCGI ने दो वैक्सीनों को मंजूरी दे दी। इसके बाद 16 जनवरी से देशभर में टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। अभी शुरुआती चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है। इस बीच टीका लगवाने के कुछ दिनों बाद तेलंगाना में एक महिला शिक्षक की मौत हो गई। जिसके बाद से अफवाहों का दौर जारी था, लेकिन अब डॉक्टरों ने खुद पूरे मामले की सच्चाई बताई है।

Telangana

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक तेलंगाना के मंचिर्याल ( Mancherial) जिले में एक 55 वर्षीय आंगनवाड़ी शिक्षिका सुशीला को 19 जनवरी को टीका लगाया गया था। इस बीच शनिवार को हैदराबाद के निजाम्स इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद कुछ लोगों ने उनकी मौत को कोरोना वैक्सीन से जोड़कर देखा, लेकिन डॉक्टरों ने इससे इनकार कर दिया है। मंचिर्याल जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एम नीरजा के मुताबिक महिला को हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत थी। इसके अलावा उनको फेफड़ों से भी संबंधित बीमारी थी। महिला की हालत बिगड़ने पर दो दिन पहले ही उनको अस्पताल लाया गया था। ऐसे में उनकी मौत का कोरोना वैक्सीन से कोई लेना-देना नहीं है।

COVID 19 updates: देश में 24 घंटे में कोरोना के 13052 नए केस, 127 लोगों की मौतCOVID 19 updates: देश में 24 घंटे में कोरोना के 13052 नए केस, 127 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात
वहीं मामले में तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ई. राजेंद्र ने कहा कि राज्य सरकार उन स्वास्थ्य कर्मियों के बीच परामर्श और विश्वास पैदा करने के लिए एक तंत्र स्थापित करेगी, जिन्होंने कोविड -19 वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन अफवाहों के कारण वापस ले लिया। उनके मुताबिक आज लोगों को अधिक आत्मविश्वास और साहस की आवश्यकता है। इन कथित आशंकाओं को दूर करने के लिए उन्होंने खुद स्वेच्छा से वैक्सीन की डोज ली है। इसके बावजूद 25-30 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मी ऐसे हैं, जो वैक्सीन नहीं लेना चाहते हैं।

Comments
English summary
Telangana teacher passed away after 10 days of corona vaccination
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X