क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिंदगी की जंग लड़ रहा दो बेटियों का बाप, इलाज के लिए पैसे नहीं, मंत्री से मांगी मदद

जिंदगी की जंग लड़ रहे दो बेटियों के बाप के पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। बेटियों ने मंत्री को पत्र लिखकर पिता की जान बचाने की अपील की है। पिता को पेट और फेफड़े में संक्रमण है।

Google Oneindia News

हैदराबाद : तेलंगाना के मंत्री के टी रामाराव को पत्र लिखकर उनके विधानसभा क्षेत्र की दो किशोरियों ने मदद मांगी है। इनके पिता मामिंडला श्रीनिवास (Mamindla Srinivas) कोनारावपेट मंडल के एक गांव में रहते हैं। श्रीनिवास की दो बेटियों रुचिता और शुचिता ने अपने टीचर की सलाह पर तेलंगाना सरकार में मंत्री के टी रामाराव को पत्र लिखकर अपने पिता के इलाज के लिए मदद मांगी है। बता दें, तेलंगाना के मंत्री केटीआर सिरसिल्ला (Sircilla) के विधायक हैं। पीड़ित परिवार इनके विधानसभा क्षेत्र में ही रहता है। केटी रामा राव को लिखे पत्र में परिवार ने श्रीनिवास की जान बचाने के लिए मदद की गुहार लगाई है। परिवार का कहना है कि अब वे दवाएं खरीदने में सक्षम नहीं है।

kt rama rao

केटीआर को लिखे पत्र में श्रीनिवास की दोनों बेटियों ने अपने पिता और परिवार की दयनीय हालत का जिक्र किया है। पत्र में बताया है कि परिवार भुखमरी की कगार पर है। पिता के इलाज के लिए पैसे नहीं है। डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के मुताबिक करीमनगर में रहने वाले श्रीनिवास बीड़ी बनाने का काम करते हैं। पत्नी भी बीड़ी बनाने का काम करती हैं। परिवार में तीन बच्चे हैं जिसमें दो बेटियां रुचिता और शुचिता हैं। एक बेटा है जो काम की तलाश कर रहा है।

परिवार की चिंताजनक स्थिति पर श्रीनिवास की पत्नी मंजुला बताती हैं कि पति के इलाज पर दो लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। अब उनके पास खाने को पैसे भी नहीं बचे हैं। मंजुला बताती हैं कि उनके पति की तबीयत पिछले 4 महीनों से लगातार बिगड़ती जा रही है। अब वह बिस्तर पकड़ चुके हैं। दो बच्चियां स्कूल जाती हैं उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। अब बीड़ी बनाने से इतनी आमदनी नहीं हो रही है जिससे घर चलाया जा सके।

ये भी पढ़ें- केंद्र से KTR की मांग, कहा- तेलंगाना में PSU की जमीन बेचने की योजना वापस ले सरकारये भी पढ़ें- केंद्र से KTR की मांग, कहा- तेलंगाना में PSU की जमीन बेचने की योजना वापस ले सरकार

Comments
English summary
Telangana daughters living in Sircilla constituency of MLA and minister KTR urged for treatment of father Mamindla Srinivas.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X