क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेलंगाना सीएम केसीआर की नए मोर्चे की बात पर बोली कांग्रेस, ध्यान भटकाने में मोदी भी इनके सामने बच्चे

Google Oneindia News

हैदराबाद, 2 फरवरी: तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने आम बजट को एकदम बेकार बताते हुए देश में भाजपा और कांग्रेस से इतर तीसरे मोर्चे की जरूरत पर बताई है। संविधान को लेकर भी उन्होंने बयान दिया है। केसीआर की इस टिप्पणी को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने उन पर निशाना साधा है। बीजेपी ने जहां उनकी भाषा पर आपत्ति की है तो वहीं कांग्रेस ने केसीआर के बयान को ध्यान भटकाने की कोशिश कहा है।

 KCR

तेलंगाना कांग्रेस ने केसीआर के बयान को लेकर ट्वीट करते हुए कहा है कि ये शख्स उन नौकरियों को लेकर अधिसूचना जारी करने में सक्षम नहीं है, जिनका इन्होंने वादा किया है। हां ये भारतीय संविधान को फिर से लिखने की बात कर सकते हैं। हम कहना चाहते हैं कि जब जनता का ध्यान हटाने की बात आती है तो नरेंद्र मोदी भी केसीआर की तुलना में बच्चे हैं।

भाजपा ने भी केसीआर को घेरा

बीजेपी तेलंगाना अध्यक्ष और करीमनगर के सांसद बंदी संजय कुमार ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर केसीआर के हमले की निंदा करते हुए कहा कि इससे उनकी हताशा दिख रही है। उन्होंने कहा कि केसीआर का व्यवहार पागलपन की सीमा पर है। उन्होंने संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर का भी अपमान किया है। केसीआर की नए संविधान की बात एससी और एसटी के लिए आरक्षण से इनकार करने की एक चाल है।

क्या कहा है केसीआर ने

मंगलवार केंद्र सरकार के आम बजट पेश करने के बाद तेलंगाना सीएम केसीआर ने अपनी प्रेस वार्ता में बजट को बेकार और उद्देश्यहीन करार दिया। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को निशाने पर लिया तो वहीं केंद्र में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि इस बजट ने आम आदमी को दुख में धकेलने का काम किया है। केसीआर ने कहा, भाजपा और इससे पहले सरकार में रही कांग्रेस ने ठीक से काम नहीं किया है। ऐसे में देश में लीडरशिप में बड़े बदलाव की जरूरत है। इस समय जरूरी है कि एक अलग मोर्चा बने, इस पर बातचीत करने के लिए मैं मुंबई जाकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलने मिलूगा। हमें अपना संविधान फिर से लिखना होगा। अब नई सोच और नया संविधान लाया जाना चाहिए।

चीन की नई चाल, गलवान घाटी में हुई झड़प में शामिल सैनिक को सौंपी ओलंपिक मशालचीन की नई चाल, गलवान घाटी में हुई झड़प में शामिल सैनिक को सौंपी ओलंपिक मशाल

English summary
telangana cm k chandrashekar rao on constitution and budget 2022 congress says KCR diverting public attention
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X