क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अनंत हेगड़े के बयान पर कांग्रेस समर्थक ने पोस्ट की तस्वीर, 'लो छुआ हिंदू लड़की को...क्या कर लोगे?'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस समर्थक तहसीन पूनावाला ने ट्विटर पर अपनी पत्नी मोनिका वडेरा के साथ तस्वीर शेयर की है। दरअसल ये तस्वीर केंद्रीय कौशल विकास मंत्री अनंत हेगड़े के एक बयान का जवाब है। इस फोटो के साथ पूनावाला ने जो लिखा है उसके चलते वे चर्चा में आ गए हैं। तहसीन पूनावाला हेगड़े को जवाब देना चाहते थे।

तहसीन पूनावाला ने पत्नी की तस्वीर के साथ लिखा कुछ ऐसा

कांग्रेस के समर्थन तहसीन पूनावाला ने पत्नी मोनिक वडेरा के साथ जो फोटो शेयर की है उसमें वे मोनिका के कंधे पर हाथ रखे हुए हैं और वे कुर्सी पर बैठी हैं। और कैप्शन में लिखा है- ‘अनंत हेगड़े जी मेरे हाथों ने एक हिंदू लड़की को छू लिया है, अब आप जो करना चाहते हैं कीजिए। मेरी हिम्मत देखिए सर।‘ बता दें कि मोनिका वडेरा रॉबर्ट वाड्रा का कजिन हैं।

अनंत कुमार हेगड़े ने दिया था ये विवादित बयान

हाल ही में केंद्रीय कौशल विकास मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कर्नाटक के कोड़ागू में एक रैली में कहा था कि 'हमें अपनी समाज की प्राथमिकताओं के बारे में फिर से सोचना होगा, हमें जाति के बारे में नहीं सोचना चाहिए। जो हाथ हिंदू लड़की को छुए वो रहना नहीं चाहिए।' हेगड़े के इस बयान से बवाल मच गया था और इसी के जवाब में अब तहसीन पूनावाला ने ये ट्वीट कर डाला है।

दिनेश गुंडुराव की आलोचना पर हेगड़े ने क्या कहा?

हेगड़े के विवादित बयान के बाद से उनकी खूब आलोचना हो रही है। इसी कड़ी में कर्नाटक के कांग्रेस प्रमुख दिनेश गुंडुराव भी उनसे ट्विटर पर भिड़ गए। गुंडुराव ने हेगड़े से कर्नाटक के विकास में उनके योगदान और उपलब्धियों का ब्यौरा मांग लिया तो हेगड़े भड़क गए। उन्होंने जवाब दिया- ‘मैं अपनी उपलब्धियों के बारे में जरूर बताऊंगा, लेकिन क्या उससे पहले गुंडुराव बताएंगे कि उनकी क्या उपलब्धि है। मैं तो यही जानता हूं कि वो मुस्लिम लड़की के पीछे भागते थे।' बता दें कि गुंडुराव की पत्नी तबस्सुम राव मुस्लिम है।

'अपनी बीवी की साड़ी के पल्लू के पीछे छिपकर पत्थर न फेंके हेगड़े'

'अपनी बीवी की साड़ी के पल्लू के पीछे छिपकर पत्थर न फेंके हेगड़े'

हेगड़े और दिनेश गुंडुराव की इस ट्विटर बहसबाजी में अपने बारे में जिक्र पाकर गुंडुराव की पत्नी तबस्सुम राव भड़क गईं। उन्होंने कहा- 'मैंने भाजपा के किसी नेता के खिलाफ कोई व्यक्तिगत टीका-टिप्पणी नहीं की है। अपनी सस्ती राजनीति के लिये मोहरे की तरह मेरे नाम का इस्तेमाल किया गया, जिस पर मैं कड़ी आपत्ति जताती हूं। हिम्मत है तो हेगड़े अपनी बीवी की साड़ी के पल्लू के पीछे छिपकर पत्थर फेंकने के बजाय वे मेरे पति को राजनीतिक चुनौती दें। जी हां मैं जन्म से मुसलमान हूं लेकिन सबसे पहले हमें भारतीय होने पर गर्व है। भारत का संविधान धर्मनिरपेक्षता की बुनियाद पर आधारित है जो हर नागरिक को सोचने, अभिव्यक्ति, आस्था, धर्म और पूजा की आजादी की गारंटी देता है।'

पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं हेगड़े

पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं हेगड़े

बता दें कि अनंत कुमार हेगड़े पहले भी इस तरह के कई विवादित बयान देते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सबरीमाला मंदिर से जुड़े विवाद को लेकर अजीबोगरीव बयान दे डाला था। दरअसल केरल में सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर चल रहे विवाद के बीच जब दो महिलाओं ने मंदिर के भीतर जाने का दावा किया था तो हेगड़े ने कहा था कि- ये दिनदहाड़े हिंदुओं का रेप है केरल सरकार इस मोर्चे पर विफल रही है।

Comments
English summary
tehseen poonawalla shared photo, says see anant kumar hegde- i touched hindu girl
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X