क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'शुक्र है कि सोनू निगम ने हिम्मत तो दिखाई'

सोनू निगम ने फिर दोहराई धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर पर आपत्ति की बात. तारेक फ़तह ने किया समर्थन

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
सोनू निगम
AFP
सोनू निगम

धर्मस्थलों में लाउडस्पीकर को लेकर किए गए अपने ट्वीट पर विवाद होने के बाद सोनू निगम ने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए दोहराया है.

मंगलवार दोपहर किए ट्वीट में सोनू निगम ने कहा, "प्रिय लोगों, आपका पक्ष आपका अपना मानसिक स्तर दिखाता है. मैं अपने बयान पर क़ायम हूं. मंदिरों और मस्जिदों में लाउडस्पीकर की अनुमति नहीं होनी चाहिए. बात ख़त्म."

सोनू ने तारेक फ़तह का ट्वीट भी रीट्वीट किया. फ़तह ने लिखा है, ''आपने बिलकुल सही कहा सोनू. ख़ुदा का शुक्र है कि भारत में कम से कम एक आदमी है जिसने मुल्लाओं की दादागिरी पर सवाल उठाने की हिम्मत तो दिखाई. सवेरे चार बचे की अज़ान बंद होनी चाहिए.''

सोनू को जवाब देते हुए राहील ने लिखा, "अपने करियर के बारे में सोचो दोस्त. तब तो आपके कंसर्ट में भी लाउडस्पीकर बंद होने चाहिए."

सोमवार को किए अपने ट्वीट में सोनू निगम ने सुबह अज़ान की वजह से नींद खुलने पर अपनी राय ज़ाहिर की थी.

उन्होंने लिखा था, ''ऊपरवाला सभी को सलामत रखे. मैं मुसलमान नहीं हूं और सवेरे अज़ान की वजह से जागना पड़ता है. भारत में ये जबरन धार्मिकता कब थमेगी.''

'मैं मुसलमान नहीं फिर अज़ान से क्यों जगूं?'

उन्होंने लिखा था, ''मैं ऐसे किसी मंदिर या गुरुद्वारे में यक़ीन नहीं रखता जो लोगों को जगाने के लिए बिजली (लाउडस्पीकर) का इस्तेमाल करते हैं. जो धर्म में यक़ीन नहीं रखते. फिर क्यों? ईमानदारी से बताइए? सच क्या है?''

सोनू के इन ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर विवाद हुआ था. लोगों ने सोनू पर ही सवाल उठाए थे वहीं कुछ ने समर्थन भी किया था.

संगीत निर्देशक वाजिद ख़ान ने सोनू पर सवाल उठाते हुए लिखा, "सभी का अपना नज़रिया होता है लेकिन अपनी राय दूसरों की संवेदनाएं आहत किए बिना भी रखी जा सकती हैं. उम्मीद करता हूं कि सोनू निगम ये समझेंगे."

वाजिद ख़ान को जवाब देते हुए सोनू ने लिखा, "अगर आप मुसलमान न होकर सिर्फ़ भारत के नागरिक होकर होकर देखें तो आपको नज़र आएगा कि लोग क्या बात कर रहे हैं."

सोन के ट्वीट पर प्रमिला ने लिखा, "आवाज़ों की भीड़ में, इतने शोर-शराबे में अपनी भी इक राय रखना कितना मुश्किल है."

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
tarek fateh says Sonu Nigam showed courage
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X