क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सेक्सुअल हैरेसमेंट पर तापसी पन्नू ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों दब जाती हैं ऐसी बातें

पिछले साल शुरू हुए #MeToo कैंपेन में जहां हॉलीवुड अभिनेत्रियों ने जहां इंडस्ट्री में होने वाले सेक्सुअल हैरेसमेंट के खिलाफ आवाज उठाई, वहीं बॉलीवुड की अभिनेत्रियों ने अभी तक इसपर चुप्पी साध रखी है। अधिकतर बॉलीवुड एक्ट्रेस इस मामले पर चुप हैं लेकिन तापसी पन्नू उनमें से नहीं हैं।

Google Oneindia News
Taapsee Pannu

नई दिल्ली। पिछले साल शुरू हुए #MeToo कैंपेन में जहां हॉलीवुड अभिनेत्रियों ने जहां इंडस्ट्री में होने वाले सेक्सुअल हैरेसमेंट के खिलाफ आवाज उठाई, वहीं बॉलीवुड की अभिनेत्रियों ने अभी तक इसपर चुप्पी साध रखी है। अधिकतर बॉलीवुड एक्ट्रेस इस मामले पर चुप हैं लेकिन तापसी पन्नू उनमें से नहीं हैं। तापसी ने कबा है कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भी सेक्सुअल हैरेसमेंट होता है लेकिन एक्ट्रेसेस खुलकर इस बारे में बोल नहीं पातीं।

'मेरे साथ नहीं हुआ सेक्सुअल हैरेसमेंट'

'मेरे साथ नहीं हुआ सेक्सुअल हैरेसमेंट'

तापसी ने कहा कि उन्होंने खुद सेक्सुअल हैरेसमेंट की खबरें सुनी हैं, लेकिन स्टार्स उसे लेकर खुलकर बोलने में सहज महसूस नहीं करते। तापसी ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि सेक्सुअल हैरेसमेंट नहीं होता, ये बिल्कुल होता है। मैं इस बारे में जानती हूं क्योंकि मैंने उन लोगों से इस बारे में सुना है। साथ ही ऐसे लोग खुलकर इस बारे में बात करने में सहज नहीं हैं क्योंकि इससे बहुत सी बातें जुड़ी हैं।' तापसी ने कहा कि उन्होंने कभी अपनी जिंदगी में सेक्सुअल हैरेसमेंट का सामना नहीं किया है।

'लोग पीड़ित पर ही उठाते हैं सवाल!'

'लोग पीड़ित पर ही उठाते हैं सवाल!'

तापसी का कहना है कि सेक्सुअल हैरेसमेंट का शिकार व्यक्ति खुलकर बात करने में डरता है। उन्होंने कहा, 'उसे ऐसा लगता है कि उसने जिंदगी में, करियर में जो कुछ भी कमाया है, ये पता लग जाने के बाद लोग उन्हें सपोर्ट नहीं करेंगे। लोगों को लगेगा कि ये सस्ती लोकप्रियता का एक जरिया है। उनके काम करने के तरीके और कैरेक्टर पर सवाल खड़े किए जाएंगे।' तापसी ने आगे कहा कि इसके बाद लोक पीड़ित को शक की नजरों से देखने लगते हैं।

'अकेली लड़कियां सबसे ज्यादा लाचार'

'अकेली लड़कियां सबसे ज्यादा लाचार'

लोगों को लगता है कि पीड़ित ये सब बातें अपने फायदे के लिए कर रहा है। 'खासकर उन लड़कियों के बारे में ऐसा कहा जाता है जिनका परिवार यहां नहीं हैं, जिन्हें यहां सपोर्ट करने वाला कोई नहीं होता। इसलिए शायद असुरक्षा की ये भावना उन्हें खुलकर बोलने से रोकती है।' 'बेबी' और 'पिंक' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से जान भर देने वालीं तापसी पन्नू की इस साल तीन फिल्में 'मुल्क', 'मनमर्जियां' और 'सूरमा' रिलीज होने जा रही हैं।

ये भी पढ़ें: 'वीरे दी वेडिंग' में स्वरा भास्कर के मास्टरबेशन सीन पर ट्रोल्स ने जताई आपत्ति, मिला करारा जवाब

Comments
English summary
Taapsee Pannu Opens Up On Sexual Harassment In Bollywood, Says It Happens But Stars Are Not Comfortable Talking About It.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X