क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुषमा स्‍वराज का करारा जवाब, 'इंतजार क्‍यों, लीजिए ब्‍लॉक कर दिया'

By Yogender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज एक बार फिर चर्चा में हैं। लखनऊ में हिंदू-मुस्लिम पति-पत्नी के पासपोर्ट से जुड़े विवाद की वजह से ट्विटर पर लगातार ट्रोल की जा रहीं सुषमा स्‍वराज ने इस बार करार जवाब दिया है। ट्विटर पर सोनम महाजन नाम की यूजर ने सुषमा स्वराज को टैग करते हुए लिखा, 'ये गुड गवर्नेंस देने आए थे। ये लो भाई, अच्छे दिन आ गए हैं। सुषमाजी, मैं आपकी फैन थी और आपको गाली देने वालों से लड़ी थी। अब आप प्लीज मुझे भी ब्लॉक कर दीजिए, इनाम दीजिए, इंतजार रहेगा। ट्विटर पर एक्टिव रहने वाली सुषमा स्‍वराज ने हमेशा की तरह इस बार भी जवाब देने में देरी नहीं की। उन्‍होंने एक लाइन में सोनम महाजन नाम की यूजर को लिखा, 'इंतजार क्यों? लीजिए ब्लॉक कर दिया।' सोनम महाजन नाम की इस ट्विटर यूजर को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और सांसद पारेश रावल भी फॉलो करते हैं।

Sushma Swaraj Swaraj shot back at troll, Why wait? youre blocked.

सुषमा स्‍वराज के पति ने भी शेयर किए थे अभद्र ट्वीट
सुषमा स्‍वराज के पति स्‍वराज कौशल ने हाल में एक ट्वीट को रीट्वीट किया। इस ट्वीट में मुकेश गुप्‍ता नाम के यूजर ने स्‍वराज कौशल को सलाह देते हुए लिखा, 'आज रात को जब वह (सुषमा स्वराज) घर आएं तो आप उन्हें पीटते क्यों नहीं? और उन्हें सिखाइए कि मुस्लिम तुष्टिकरण न करें। मुस्लिम कभी भी भाजपा को वोट नहीं करेंगे।'

ममता बनर्जी भी आईं सुषमा स्‍वराज के समर्थन में
ट्रोलर्स सुषमा स्वराज को 'इस्लामिक किडनी' की मालकिन तक कह रहे हैं। ऐसी भाषा के इस्‍तेमाल पर ममता बनर्जी ने कहा कि सुषमा स्वराज के खिलाफ सोशल मीडिया पर बोली जा रही भाषा की वह कड़ी निंदा करती हैं। सुषमा वरिष्ठ नेता हैं और हमें एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह से एक साल में 11 राज्यों में 30 लोग हुए भीड़ के गुस्से का शिकार

राजनाथ और गडकरी ने भी किया समर्थन
पासपोर्ट मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का भी बयान आया है। उन्‍होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जब ये फैसला लिया गया तब वह देश में नहीं थीं। उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है और यह फैसला भी गलत नहीं है। गडकरी से पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सुषमा स्‍वराज का समर्थन किया था। उन्‍होंने कहा कि सुषमा स्‍वराज को ट्रोल किया जाना एकदम गलत है। राजनाथ सिंह के अलावा कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्‍दुल्‍ला और ममता बनर्जी ने भी सुषमा स्‍वराज का समर्थन किया है।

यह भी पढ़ें- बुराड़ी: मौत वाले घर को छोड़ते समय रोया टॉमी, घसीट कर ले जाना पड़ा

Comments
English summary
Sushma Swaraj Swaraj shot back at troll, Why wait? you're blocked."
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X