क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जाधव की पत्नी के जूतों पर पाक की झूठी थ्योरी को सुषमा ने इन तर्कों से किया खारिज

Google Oneindia News

Recommended Video

Sushma Swaraj ने जूती चोर Pakistan के झूठ का किया पर्दाफाश, अब नहीं बचेगा Pak | वनइंडिया हिन्दी

नई दिल्ली। मानवता और सद्भाव के नाम पर कुलभूषण जाधव से उनकी मां और पत्नी की मुलाकात का दावा करने वाले पाकिस्तान का अमानवीय चेहरा सबके सामने आ चुका है। जिस तरह से पाकिस्तान ने मुलाकात के दौरान जाधव की पत्नी और उनकी मां की चूड़ी, बिंदी और मंगलसूत्र उतरवाया उसको लेकर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया है। इतना ही नहीं जाधव की पत्नी के जूते उतरवाने के मामले को लेकर भारत ने पाकिस्तान को घेरा है। खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सीधे तौर पर पाकिस्तान के रवैये पर निशाना साधा। लोकसभा में बोलते हुए सुषमा स्वराज ने जाधव की पत्नी के जूतों की पाकिस्तान की झूठी थ्योरी के एक के बाद एक दिए गए अपने तर्कों से खारिज कर दिया...पढ़िए क्या कहा उन्होंने...

पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश

पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश

संसद में बोलते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि हमें पहले से ही लग रहा था कि इस मुलाकात को लेकर पाकिस्तान की ओर से कोई शरारत की जा सकती है। इस संबंध में हमने बुधवार को एक नोट पाकिस्तान को भेजा। हमारी आशंका उस समय सच साबित हुई जब पाकिस्तान की ओर से कहा गया कि जाधव की पत्नी के जूते में कैमरा था, कभी कहते हैं चिप था। कभी कहते हैं रिकॉर्डर था। सुषमा स्वराज ने कहा कि इससे ज्यादा गलत बात नहीं हो सकती।

सुषमा ने संसद में दिया पाकिस्तान को जवाब

सुषमा ने संसद में दिया पाकिस्तान को जवाब

सुषमा स्वराज ने इस मुद्दे पर तर्क देते हुए कहा कि जाधव की पत्नी इन्हीं जूतों को पहनकर दो-दो फ्लाइट्स से गई, भारत से एयर इंडिया की फ्लाइट में वो दुबई गई। वहां से एमिरेट्स की फ्लाइट लेकर वो इस्लामाबाद गई। ऐसा कहा जा सकता है कि एयर इंडिया ने उनकी मदद कर दी होगी, लेकिन एमिरेट्स जैसी फ्लाइट जो दुबई से इस्लामाबाद तक सफर कर सकी, जहां पूरा सेक्युरिटी चेक हुआ वहां कोई रिकॉर्डर नहीं मिला, किसी को कोई चिप नजर नहीं आई।

'पाकिस्तान शरारत करके दुष्प्रचार कर रहा है'

'पाकिस्तान शरारत करके दुष्प्रचार कर रहा है'

सुषमा स्वराज ने आगे कहा कि पाकिस्तान पहुंचने के बाद अगर चिप थी, तो मीडिया वहां मौजूद था दिखाना चाहिए था लेकिन अब शरारत करके दुष्प्रचार कर रहे हैं। ये ऐसा झूठ हैं जिसका पर्दाफाश एक सेकंड में इस बात से हो सकता है जिन जूतों को पहनकर सेक्युरिटी चेक पार कर गई वो पाकिस्तान में उन्हें रिकॉर्डर दिखाई दे रहा है। सुरक्षा के नाम परिवार के सदस्यों के कपड़े तक बदलवा दिए गए। उन्हें पहनने के लिए अपनी ओर से कपड़े दिए गए। जाधव की मां जो केवल साड़ी पहनती हैं उन्हें साड़ी की जगह सलवार-सूट पहनने के लिए मजबूर होना पड़ा।

पाकिस्तान ने की बेअदबी की इंतहा: सुषमा स्वराज

पाकिस्तान ने की बेअदबी की इंतहा: सुषमा स्वराज

सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान इस मुलाकात को ह्यूमनटेरियन जेस्चर के तौर पर दिखा रहा लेकिन मानवता और सद्भाव के नाम पर हुई इस मीटिंग में मानवता भी गायब थी और सद्भाव भी गायब था। इस मीटिंग में जाधव के परिवारवालों के मानवाधिकारों का उल्लंघन पर उल्लंघन हो रहा था। सुषमा स्वराज ने कहा कि जाधव से उनकी मां और पत्नी की भेंट आगे की दिशा में बढ़ने वाला एक कदम हो सकती थी लेकिन अत्यंत खेद है कि 22 महीने बाद एक मां की अपने बेटे से और एक पत्नी की अपनी पति से मुलाकात को एक प्रोपेगेंडा के तौर पर पाकिस्तान ने बना दिया।

सुषमा स्वराज ने कहा- पाकिस्तान ने शर्तों का उल्लंघन किया

सुषमा स्वराज ने कहा- पाकिस्तान ने शर्तों का उल्लंघन किया

सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान के साथ हमारा ये स्पष्ट समझौता था कि मीडिया को जाधव की मां और पत्नी के नजदीक आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पाकिस्तानी प्रेस को उनके समीप आने के मौका दिया गया, बल्कि उन्हें अपशब्दों से संबोधित किया गया। इतना ही उन्हें ताने-उलाहने दिए और जाधव को जबरन आरोपी सिद्ध करने का प्रयास किया गया। जाधव की मां अपनी बेटे से मराठी से बात करना चाहती थी लेकिन बात करने के लिए मना कर दिया गया। भारत के डिप्टी कमिश्नर को बिना बताए पिछले रास्ते बैठक के लिए ले जाया गया। उनकी अनुपस्थिति में बैठक शुरू कर दी गई। मुलाकात की कार जो उनके परिवार के लिए दी गई थी उसे जानबूझकर रोका गया जिससे वहां की मीडिया उन पर टिप्पणियां कर सके।

<strong>इसे भी पढ़ें:- पाकिस्तान का दावा, जाधव की पत्नी के जूतों की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद भारत से करेगा शेयर</strong>इसे भी पढ़ें:- पाकिस्तान का दावा, जाधव की पत्नी के जूतों की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद भारत से करेगा शेयर

Comments
English summary
Sushma Swaraj bamboozles Pakistan with her theory on Kulbhushan Jadhav's wife shoe issue.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X