क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

JNU Violence: छात्र ने प्रियंका गांधी को बताया, पुलिस ने कई बार सिर पर मारी लात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में रविवार को नकाबपोशों ने छात्रों पर अचानक हमला कर दिया। इस घटना की कड़ी निंदा की जा रही है। जानकारी के मुताबिक नकाब में आए इन हमलावरों ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों पर हमला किया। इस हमले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि विश्वविद्यालय के एक छात्र ने उनसे कहा कि पुलिस ने कई बार उसके सिर पर लात मारी।

'हथियारों से हमला कर दिया'

'हथियारों से हमला कर दिया'

प्रियंका ने घायल छात्रों से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS) में मुलाकात कर कई ट्वीट किए। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती घायल छात्रों ने मुझे बताया कि कुछ गुंडे कैंपस में घुसे और उनपर डंडों और अन्य हथियारों से हमला कर दिया। कई घायल छात्रों के हाथ-पैर टूटे हैं और कई के सिर में चोट आई है। एक छात्र ने मुझे बताया कि पुलिस ने उसके सिर पर कई बार लात मारी।'

सरकार पर साधा निशाना

सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'इस सरकार के साथ कुछ बेहद गलत है। यह सरकार अपने ही बच्चों के खिलाफ हिंसक घटनाओं को अंजाम दिला रही है।' वाम-नियंत्रित जेएनयू छात्र संघ और आरएसएस की छात्र विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस हिंसा के लिए एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। घटना में घायल 20 लोगों को एम्स में भर्ती कराया गया है। कई विपक्षी दल इस घटना को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने क्या कहा?

हालांकि पुलिस का कहना है कि घायल छात्रों द्वारा दिए गए बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। विश्वविद्यालय में हुई इस हिंसा का विरोध कर रहे जेएनयू के कुछ छात्रों ने विश्वविद्यालय में पहुंचे पुलिस अधिकारियों को बताया कि नकाबपोश हमलावर छात्रों को पीटने के लिए तीन से चार हॉस्टल तक पहुंच गए थे।

Comments
English summary
student told me cops kicked his head said priyanka gandhi vadra government jnu violence.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X