क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केंद्र से राज्य को नहीं मिला कोई फंड, हमारे पास वेतन देने तक के लिए पैसे नहींः महाराष्ट्र

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री विजय वडेट्टीवार ने गुरूवार को दिए एक बयान मे कहा है कि राज्य सरकार के पास अपने सरकारी कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं है। केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए वडेट्टीवार ने कहा कि महाराष्ट्र को अभी तक केंद्र से कोई फंड नहीं मिला है। मंत्री ने सिलसिलेवार किए दो ट्वीट से केंद्र पर यह निशाना साधा।

fund

मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा कि सरकार के पास पैसे नहीं है और ऐसी स्थिति उसे अगले माह की सैलरी देने के लिए ऋण लेना होगा और अगर कोई नेता कहता है कि हमें फंड मिला है तो वह राज्य के साथ विश्वासघात कर रहा है। मंत्री के मुताबिक महाराष्ट्र में यह स्थिति कोविड-19 महामारी की वजह से उत्पन्न हुई है।

महाराष्ट्र के ठाणे में आज से 10 दिन का पूर्ण लॉकडाउन शुरू, जानिए क्या खुला और क्या बंद रहेगामहाराष्ट्र के ठाणे में आज से 10 दिन का पूर्ण लॉकडाउन शुरू, जानिए क्या खुला और क्या बंद रहेगा

राज्य में कोरोना की स्थिति को संभालने के लिए कैश का संकट नहीं है: मंत्री

राज्य में कोरोना की स्थिति को संभालने के लिए कैश का संकट नहीं है: मंत्री

हालांकि साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति को संभालने के लिए कैश का संकट नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि महाराष्ट्र सरकार के तीन से चार विभागों को छोड़कर अन्य विभागों में खर्चों में कटौती की गई है। मंत्री के मुताबिक राज्य की यह स्थिति कोरोनावायरस महमारी की चलते हुई है।

भारत का सर्वाधिक कोरोना प्रभावित राज्य है महाराष्ट्र, 8000 से अधिक मौत

भारत का सर्वाधिक कोरोना प्रभावित राज्य है महाराष्ट्र, 8000 से अधिक मौत

महाराष्ट्र भारत का सबसे अधिक कोरोना प्रभावित राज्य है, जहां अब तक 180298 मामले आ चुके हैं और 8000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 1 जुलाई से देश में अनलॉक-2 लागू हो चुका है, लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या से सुधार नहीं हो रहा है, जिससे राज्य सरकार ने लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है।

बुधवार को महाराष्ट्र में संक्रमितों के 5,537 नए मामले सामने आए

बुधवार को महाराष्ट्र में संक्रमितों के 5,537 नए मामले सामने आए

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 5,537 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या हर दिन तेजी बढ़कर है। बुधवार को ही राज्य में एक दिन में कोरोना संक्रमण से 198 और लोगों की मौत हुई है, जिससे महाराष्ट्र की भयावह स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Comments
English summary
In a statement on Thursday, Minister of State for Finance Vijay Vadettiwar said that the state government does not have the money to pay salaries to its government employees. Raising the central government in the dock, Vadettivar said that Maharashtra has not received any funds from the center yet. The minister targeted this at the center with two tweets in a sequence.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X