क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शख्स ने ट्वीट कर कही ऐसी बात, सोनू सूद बोले- मेरे घर क्यों आओगे दोस्त...?

Google Oneindia News

मुंबई। कोरोना वायरस संकट में बॉलीवुड एक्‍टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर आए हैं। वो लगातार प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए बसें चलवा रहे हैं और उन्‍हें खान भी मुहैया करा रहे हैं। सोनू के इस कदम को लेकर उनकी खूब सराहना हो रही है। लोग उन्‍हें रॉबिनहुड कहने लगे हैं। लोग ट्वीट कर सोनू सूद को अपनी परेशानी बता रहे हैं और वो फौरन उनका नंबर लेकर मदद मुहैया करा रहे हैं। अब एक यूजर ने सोनू सूद को लेकर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट का जवाब भी सोनू ने बड़े ही कूल अंदाज में दिया है। विस्‍तार से जानिए क्‍या

लोग आपसे मिलने जाएंगे और पूछेंगे कि सोनू सूद का घर कहां

लोग आपसे मिलने जाएंगे और पूछेंगे कि सोनू सूद का घर कहां

एक यूजर ने ट्वीट किया ' "जब सब ठीक हो जाएगा, उसके बाद आपको संडे शूट से छुट्टी लेनी पड़ेगी। लोग आपसे मिलने जाएंगे और पूछेंगे कि सोनू सूद का घर कहां है। सोनू सूद अगला अमिताभ"। इस ट्वीट का सोनू सूद ने भी बड़े कूल अंदाज में जवाब दिया है।

सोनू सूद ने दिया ये जवाब

सोनू सूद ने दिया ये जवाब

इस ट्वीट पर रिप्‍लाई करते हुए सोनू सूद ने कहा कि "वो क्यों मेरे घर आएंगे दोस्त। मैं उन सबके घर जाऊंगा। बहुत सारे आलू के पराठे, पान और चाय उधार है मेरे भाइयों पर।" बता दें कि सोनू सूद ने इसके अलावा और भी कई यूजर का जवाब दिया। एक व्यक्ति ने सोनू सूद से महाराष्ट्र में फंसे अपने भाई को घर पहुंचाने की गुहार लगाई। साथ ही यूजर ने एक्टर से कहा कि वह यूपी आने के लिए हर तरह से कोशिश कर रहा है। कृप्या उसकी मदद करें. इसपर एक्टर ने जवाब दिया, "मैं वादा करता हूं, आप लोग अपने भाई से जल्दी ही मिलोगे।"

स्‍मृति ईरानी ने भी की है सोनू सूद की तारीफ

स्‍मृति ईरानी ने भी की है सोनू सूद की तारीफ

केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने सोनू सूद की तारीफ की है। स्मृति ने लिखा है 'सोनू, तुमने जरूरतमंदों के लिए जो दया दिखाई है उस पर मुझे गर्व है।' सोनू सूद के एक ट्वीट को शेयर करते हुए स्‍मृति ईरानी ने लिखा- अपने साथी कलाकार के तौर पर मैं तुम्हें 2 दशकों से जानती हूं सोनू। एक एक्टर के तौर पर तुम्हारा सामने आना मैंने सेलिब्रेट किया है। लेकिन आज के इन मुश्किल हालातों में जो दया तुमने दिखाई है उसने मुझे गर्व करने का मौका दिया है। जररूतमंदों की मदद का शुक्रिया। स्मृति के ट्वीट पर एक्टर रवि किशन ने भी सहमति जताई और सोनू की तारीफ करते हुए लिखा। "यही सब याद रहता है दुनिया में।"

पाताल लोक के 'हथौड़ा त्‍यागी' ने किया खुलासा, पत्‍नी और मां ने इस डर से नहीं देखी मेरी ये सीरीजपाताल लोक के 'हथौड़ा त्‍यागी' ने किया खुलासा, पत्‍नी और मां ने इस डर से नहीं देखी मेरी ये सीरीज

Comments
English summary
Sonu Sood Epic reply to man says- I will go Migrant's home for Aaloo paratha and Tea.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X