क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोशल : 'सलमान को आते हैं जेल से बचने के सारे तरीके, शुरू करें कंसल्टेंसी'

अभिनेता सलमान ख़ान को जोधपुर की जि़ला सत्र न्यायालय से शनिवार को जमानत मिल गई. उन्हें 50 हज़ार का मुचलका भरना होगा.

कुछ देर बाद सलमान ख़ान जोधपुर जेल से रिहा भी हो गए. क़रीब बीस साल पुराने काले हिरण के शिकार मामले में गुरुवार को जोधपुर की एक कोर्ट ने सलमान को दोषी ठहराया था और पांच साल की सज़ा सुनाई थी.

 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
सोशल : सलमान को आते हैं जेल से बचने के सारे तरीके, शुरू करें कंसल्टेंसी

अभिनेता सलमान ख़ान को जोधपुर की जि़ला सत्र न्यायालय से शनिवार को जमानत मिल गई. उन्हें 50 हज़ार का मुचलका भरना होगा.

कुछ देर बाद सलमान ख़ान जोधपुर जेल से रिहा भी हो गए. क़रीब बीस साल पुराने काले हिरण के शिकार मामले में गुरुवार को जोधपुर की एक कोर्ट ने सलमान को दोषी ठहराया था और पांच साल की सज़ा सुनाई थी.

जोधपुर ज़िला सत्र न्यायालय ने सलमान की ज़मानत अर्ज़ी पर शुक्रवार को सुनवाई की थी लेकिन निचली अदालत का रिकॉर्ड न होने से सुनवाई शनिवार तक के लिए टल गई थी.

शनिवार सुबह से ही जोधपुर कोर्ट परिसर के बाहर लोगों की भारी भीड़ जुटी थी. कोर्ट से ज़मानत मंजूर होते ही सलमान के फैन्स खुशी में झूमने और नाचने लगे.

एक ओर जहां जोधपुर सेशन कोर्ट के बाहर ये हाल था वहीं ट्विटर पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं.

हालांकि इस बीच रावलपिंडी एक्सप्रेस कहे जाने वाले पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज शोएब अख़्तर ने एक बेहद गंभीर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि सलमान को ज़मानत मिल गई. मैं चाहता हूं कि मेरी ज़िदगी में एक दिन ऐसा आए जब मुझे ख़बर मिले कि कश्मीर, फ़लस्तीन, यमन, अफ़ग़ानिस्तान समेत दुनिया के जितने भी मुल्क़ों में अशांति है, वहां शांति कायम हो जाए."

https://twitter.com/shoaib100mph/status/982569111866757126

एक अन्य ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि टाइगर को लंबे समय तक पिंजड़े में नहीं रखा जा सकता है.

https://twitter.com/_r33na_/status/982574092720144389

@ThisIsFarah नाम से एक अन्य ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि सलमान एक बहुत भले इंसान हैं. उन्होंने लोगों के लिए काफी कुछ किया है. अल्लाह बहुत इंसाफ़ पसंद है.

https://twitter.com/ThisIsFarah/status/982576675803115521

एक ओर जहां सलमान के चाहने वाले उन्हें ज़मानत मिल जाने से ख़ासे उत्साहित हैं वहीं बहुत से लोगों को इससे नाराज़गी भी है.

हरीश वी नायर लिखते हैं कि एक आम आदमी को जब पांच साल की सज़ा सुनाई जाती है तो उसे कम से कम एक-दो महीने तो जेल में बिताने ही पड़ते हैं और उसके बाद कहीं जाकर उसकी अपील कोर्ट में पेश होती है.

https://twitter.com/harishvnair1/status/982567179592851456

महिमा छाबरिया ने ट्वीट किया है कि अब भाई को एक कन्सल्टेंसी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि उन्हें जेल जाने से बचने के सारे तरीक़े आते हैं.

https://twitter.com/chabbariamahi04/status/982571567660978176

वहीं सानिया सईद लिखती हैं कि भाई के जेल से बाहर आ जाने से सबसे ज़्यादा दुखी विवेक ओबेरॉय ही होंगे. जब सलमान को जेल हुई थी तो सानिया ने ठीक इसके उलट ट्वीट किया था.

https://twitter.com/Ssaniya25/status/982555912123580416

इस मामले में सलमान ख़ान के साथ फ़िल्म अभिनेता सैफ़ अली ख़ान, अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, तब्बू, नीलम और दुष्यंत भी अभियुक्त थे. लेकिन कोर्ट ने सलमान ख़ान को दोषी क़रार दिया और बाक़ी सभी को बरी कर दिया था.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Social Salman comes to all the ways of avoiding jail start consultancy
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X