क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Smriti Irani degree row: एफिडेविट में डिग्री पर खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर उड़ा स्मृति ईरानी का मजाक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपनी डिग्री की वजह से कांग्रेस और सोशल मीडिया के निशाने पर आ गई हैं, दरअसल स्मृति ईरानी ने गुरुवार को अमेठी लोकसभा सीट से अपना नामांकन भरा है, नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे में स्मृति ईरानी ने कहा है कि वे ग्रेजुएट नहीं हैं, उन्हें बीच में ही कॉलेज छोड़ना पड़ा था, जिसके बाद से कांग्रेस पार्टी स्मृति ईरानी की डिग्री को लेकर तंज कस रही है और कह रही है कि आखिरकार झूठ सामने आ ही गया है, स्मृति ईरानी का हलफनामा प्रमाणित करता है कि पूर्व में उन्होंने झूठ बोला था, लिहाजा उनका नामांकन ख़ारिज किया जाना चाहिए।

सोशल मीडिया पर उड़ा स्मृति ईरानी का मजाक

तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी स्मृति को लेकर लोग काफी बयानबाजी कर रहे हैं और इसी कारण स्मृति सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी चर्चित हैं, लोग स्मृति ईरानी को लेकर मजाकिया फोटो भी शेयर कर रहे हैं।

जनता तो डिग्री नहीं देखती लेकिन...

कुछ यूजर्स ने लिखा है कि जनता तो डिग्री नही देखती मित्र, परंतु उसी प्यारी जनता के साथ नेता बार बार झूठ बोले। सवाल डिग्री का नही हैं दोस्त, सवाल झूठ का है, मैडम ने पिछली बार कैसे कह दिया कि वो ग्रेजुएट हैं।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने फिर कसा BJP पर तंज, कहा-अब तो ब्लैक होल भी दिख गया, बस अच्छे दिन नहीं दिखते यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने फिर कसा BJP पर तंज, कहा-अब तो ब्लैक होल भी दिख गया, बस अच्छे दिन नहीं दिखते

'फर्जी डिग्री लगाकर आप शिक्षा मंत्री बन सकते हो'

तो कुछ ने स्मृति ईरानी के लिए लिखा है कि अब समझ में आया कि वो एकता कपूर की फेवरेट कैसे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा है कि फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी लेने पर आपको जेल हो सकती है लेकिन फर्जी डिग्री लगाकर आप शिक्षा मंत्री बन सकते हो ।।। उदाहणार्थ : स्मृति जी

स्मृति ईरानी की डिग्री वाली बात पर लोग ले रहे हैं मजे

तो कुछ ने लिखा कि अरे देखिए भारतीय राज व्यवस्था इतनी व्यापक है कि जनप्रतिनिधियों के लिए कोई प्राथमिक शिक्षा का प्रावधान नहीं रखा है निरक्षर भी शिक्षा मंत्री बन सकता है। ये कहीं से प्रशंसनीय भी हो सकता है लेकिन निरक्षर मंत्री अगर निरक्षरों को साक्षर बनाने का प्रबंध नहीं करता तो यह अकर्मण्यता है।

मैं झूठा गिलास धोऊंगी...

तो कुछ ने लिखा है कि जिस दिन मोदी राजनीति से संयास लेकर चाय बेचेंगे मैं झूठा गिलास धोऊंगी ।--- इमरती इरानी --।

'...क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थीं'

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी स्मृति ईरानी के हिट टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की थीम लाइन पर स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए कहा है कि क्वालिफिकेशन के भी रूप बदलते हैं, नए-नए सांचे में ढलते हैं, एक डिग्री आती है, एक डिग्री जाती है, बनते एफिडेविट नए हैं'।

तो यह है न्यू इंडिया का विजन

बीजेपी ने ऐसे नेता को देश का महत्वपूर्ण पद मानव संसाधन विकास मंत्रालय अर्थात शिक्षा मंत्री बनाया, जिसकी खुद की योग्यता पर हमेशा संदेह बना रहा, आख़िरकार हकीकत निकलकर सामने आ गई है कि वह स्नातक भी पूर्ण नहीं हैं, यही मोदीजी की बीजेपी के न्यू इंडिया का विजन है।

यह भी पढ़ें: हमसफर बनने के बाद ये काम भी साथ करेंगे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता, तस्वीरें हुईं Viralयह भी पढ़ें: हमसफर बनने के बाद ये काम भी साथ करेंगे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता, तस्वीरें हुईं Viral

Comments
English summary
Union Minister and Bharatiya Janata Party candidate Smriti Irani declared in her nomination affidavit on Thursday that she is not a graduate. Twitter users react to minister’s admission in poll affidavit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X