क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शोपियां में SPO की हत्‍या के बाद किसी SPO ने नहीं दिया इस्‍तीफा, गृह मंत्रालय ने वीडियो को बताया प्रपोगेंडा

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। गृह मंत्रालय ने उन खबरों से इनकार कर दिया है जिसमें कहा गया था कि जम्‍मू कश्‍मीर के शोपियां से अगवा तीन एसपीओ की हत्‍या के बाद राज्‍य के सात पुलिसकर्मी इस्‍तीफा दे चुके हैं। गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया मीडिया के एक वर्ग से ऐसी खबरें आ रही हैं जिसमें कहा जा रहा है कि राज्‍य के कुछ स्‍पेशल पुलिस ऑफिसर्स (एसपीओ) ने इस्‍तीफा दे दिया है। गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस की ओर से भी इस तरह की खबरों को गलत बताया गया है।

शरारती तत्‍वों की साजिश

शरारती तत्‍वों की साजिश

गृह मंत्रालय ने इन खबरों को शरारती तत्‍वों की साजिश करार दिया है। साथ कहा है कि ये खबरें झूठे प्रपोगैंडे का हिस्‍सा है जिसे शरारती तत्व आगे बढ़ा रहे हैं। खास बात है कि ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए जिसमें कुछ एसपीओ ने अपने इस्‍तीफे का ऐलान कर रहे हैं। ये खबरें तब आई थीं जब शोपियां में तीन एसपीओ के गोलियां से छलनी शव पुलिस को मिले थे। आतंकियों ने शुक्रवार तड़के चार पुलिसकर्मियों को अगवा कर लिया था जिसमें एक को आतंकियों ने रिहा कर दिया था। इस मामले पर डीजीपी दिलबाग सिंह का कहना है, 'पुलिस जनता के लिए काम करती है, किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं। पुलिस जवानों को लेकर किसी भी तरह की अफवाहें नहीं फैलाई जानी चाहिए। अगर ऐसी कोई घटना होती है तो हम उसकी पड़ताल करेंगे।' डीजीपी सिंह ने कहा कि सभी पुलिस वाले अपनी ड्यूटीज को काफी अच्‍छे से कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियो

कश्‍मीर पुलिस में एक सीनियर ऑफिसर की ओर से भी कहा गया है कि अभी तक वीडियो की सत्‍यता साबित नहीं हुई है। वीडियो मैसेज के जरिए जो दावे किए जा रहे हैं, उनमें कितनी सच्‍चाई है ये अभी पता नहीं चल सका है। ट्विटर पर कम से कम ऐसे छह वीडियो मैसेज जारी किए गए थे जिसमें दावा किया गया था कि छह एसपीओ ने शोपियां घटना के बाद ऑन लाइन इस्‍तीफे दिए हैं। एक वीडियो में एक पुलिसकर्मी जिसका नाम शब्‍बीर अहमद ठोकर बताया जा रहा है, वह दक्षिण कश्‍मीर का रहने वाला है। ठोकर वीडियो में कहता हुआ नजर आ रहा है कि वह पिछले आठ वर्षों से एसपीओ क तौर पर अपनी सेवाएं दे रहा है लेकिन अब समय आ गया है जब उसे पुलिस फोर्स का छोड़ देना चाहिए। उसने वीडियो में यह भी कहा है कि उसने किसी भी दबाव में आकर यह फैसला नहीं ले रहा है।

हत्‍या के पीछे लश्‍कर की साजिश

हत्‍या के पीछे लश्‍कर की साजिश

एक और एसपीओ का वीडियो सामने आया है। इस एसपीओ ने सोमवार को इस्‍तीफा दिया है और यह वीडियो में कहता हुआ नजर आ रहा है कि वीडियो के जरिए वह उन तमाम शंकाओं पर पूर्णविराम लगा रहा जो लोगों के दिमाम में चल रही हैं। शोपियां में तीन पुलिसकर्मियों की हत्‍या के पीछे लश्‍कर-ए-तैयबा के आतंकियों को जिम्‍मेदार बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब दो दर्जन आतंकी शुक्रवार को दक्षिण कश्‍मीर के दो गांवों में स्थित घरों में दाखिल हुए थे और पुलिसकर्मियों को अपने साथ ले गए थे। हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर रियाज नाइकू पहले ही कई बार स्‍थानीय पुलिसकर्मियों, खासतौर पर एसपीओ, को इस्‍तीफा देने की चेतावनी दे चुका है। नाइकू की मानें तो सरकार इन पुलिसकर्मियों को उनके खिलाफ प्रयोग कर रही है।

Comments
English summary
Shopian incident: Home Ministry says no police personnel has given any resignation in Jammu Kashmir.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X