क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'फटी जींस' पर बयान देकर घिरे तीरथ रावत, प्रियंका चतुर्वेदी का तंज- सोच बदलो मुख्यमंत्री जी, तभी देश बदलेगा

Google Oneindia News

देहरादून: उत्तराखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इन दिनों अपने एक बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं। सीएम तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं के फटी जींस पहनने को लेकर एक विवादित बयान दिया है। एक कार्यक्रम के दौरान सीएम तीरथ रावत ने कहा कि फटी जींस पहनने वाली महिलाएं अपने बच्चों को क्या संस्कार देंगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस बयान की विपक्ष महिला नेताओं ने जमकर आलोचना की है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बाद शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी सीएम रावत पर तंज कसा है। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि सोच बदलो मुख्यमंत्री रावत जी, तभी देश बदलेगा। तीरथ सिंह रावत के बयान के खिलाफ ट्विटर पर हैशटेग #RippedJeansTwitter ट्रेंड कर रहा है।

tirath singh rawat

गुरुवार (18 मार्च) को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, '' रिप्ड जींस (फटी जींस) और किताब! देश की संस्कृति और संस्कार पर उन आदमियों से फर्क पड़ता है, जो महिलाओं को उनके कपड़े पहनने के आधार पर जज करते हैं। सोच बदलो मुख्यमंत्री रावत जी। तभी देश बदलेगा।''

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने क्या कहा?

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पर निशाना साधा है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने लिखा, ''जब नीचे देखा तो गम बूट थे और ऊपर देखा तो...। एनजीओ चलाती हो और घुटने फटे दिखते हैं? CM साहब, जब आपको देखा तो ऊपर-नीचे-आगे-पीछे हमें सिर्फ बेशर्म-बेहूदा आदमी दिखता है। स्टेट (राज्य) चलाते हो और दिमाग फटा दिखता है?''

जानिए फटी जींस पर क्या कहा था उत्तराखंड सीएम तीरथ सिंह रावत ने?

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ''एक बार मैं जहाज में बैठा था तो मेरे पास वाली सीट पर एक बहनजी बैठी हुई थीं। मैंने उनको देखा तो नीचे गमबूट थे। जब और थोड़ा ऊपर देखा तो घुटने फटे हुए थे। हाथ देखा तो कई कड़े थे।''

सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा, महिला के साथ जब मैंने दो बच्चों को देखा तो मेरे पूछने पर पता चला कि महिला के पति जेएनयू में प्रोफेसर हैं और वो खुद कोई एनजीओ चलाती हैं। अब बताइए जो एनजीओ चलाती हैं, उनके घुटने दिखते हैं, वो समाज के बीच में जाती हैं, बच्चे साथ में होते हैं, क्या संस्कार दोगी?''

तीरथ सिंह रावत के इस बयान पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। ट्विटर पर आम लड़कियां भी सीएम रावत के इस बयान की आलोचन कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- 'फटी जींस' बयान पर महुआ मोइत्रा का तीरथ सिंह रावत को जवाब, 'जब आपको देखा तो ऊपर नीचे...'ये भी पढ़ें- 'फटी जींस' बयान पर महुआ मोइत्रा का तीरथ सिंह रावत को जवाब, 'जब आपको देखा तो ऊपर नीचे...'

Comments
English summary
Shiv sena Priyanka Chaturvedi on Uttarakhand CM tirath singh rawat With Ripped Jeans Remark
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X