क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NDA के 40 सीटों के दावे पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा, 'क्या वो मेरी सीट भी गिन रहे हैं'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पटना साहिब से बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एनडीए के बिहार में 40 लोकसभा सीटें जीतने के दावे को खयाली पुलाव बताया था। वहीं, जब शत्रुघ्न सिन्हा से पूछा गया कि वे किस सीट से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने साफ किया कि पटना साहिब उनकी पहली और आखिरी पसंद है। एनडीए की बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने के दावे पर उन्होंने कहा, 'मेरी सीट भी तो नहीं गिन रहे हैं?' शत्रुघ्न सिंहा पटना की रैली में ना बुलाए जाने से भी नाराज थे।

साधते रहे हैं बीजेपी पर निशाना

साधते रहे हैं बीजेपी पर निशाना

अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वक्त आने पर सही फैसला बताएंगे और जल्द ही वे फैसला लेंगे। गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा लंबे समय से बीजेपी से नाराज चल रहे हैं और वे अक्सर विपक्षी दलों की रैलियों में दिखाई देते हैं। ममता बनर्जी द्वारा कोलकाता में बुलाई गई रैली हो या फिर अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में आयोजित रैली, हर जगह वे मौजूद रहे हैं और बीजेपी के साथ-साथ पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है।

मुझे रैली में क्यों नहीं बुलाया गया -शत्रुघ्न सिन्हा

मुझे रैली में क्यों नहीं बुलाया गया -शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'अब तक, पार्टी ने मुझे निलंबित नहीं किया है और ना ही मैंने पार्टी छोड़ी है। तो क्या कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटना रैली में मुझे आमंत्रित नहीं किया गया? ये रैली उतनी बड़ी थी और ना ही अच्छी थी।' सिंहा ने अमित शाह के प्रचंड बहुमत हासिल करने के दावे पर कहा कि ये केवल पार्टी अध्यक्ष की अभिव्यक्ति है।

ये भी पढ़ें: PM मोदी का तूफानी दौरा आज, यूपी के 5 शहरों को देंगे सौगातये भी पढ़ें: PM मोदी का तूफानी दौरा आज, यूपी के 5 शहरों को देंगे सौगात

पटना साहिब पहली और आखिरी पसंद- सिंहा

पटना साहिब पहली और आखिरी पसंद- सिंहा

सिंहा ने तंज कसते हुए कहा, 'मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लिए भी उन्होंने ऐसा ही कहा था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली में दो तिहाई बहुमत हासिल करेंगे, लेकिन पार्टी केवल 2-3 सीट जीत सकी और अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी।' भाजपा के टिकट पर साल 2014 में चुनाव जीतने वाले शत्रुघ्न सिन्हा मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी नेतृत्व पर लगातार बयानबाजी करते रहे हैं। विपक्षी दलों के अलावा वे भी विभिन्न मुद्दों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते रहे हैं।

Comments
English summary
Shatrughan Sinha took a swipe on NDA's 40 Seats Claim, says- patna sahib is my first and last choice-
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X