'तिरंगा लहराने वाला थरूर का फ्रेंड',अमेरिकी हिंसा में दिखा तिरंगा तो ट्विटर पर भिड़े वरुण गांधी और शशि थरूर
Shashi Tharoor And Varun Gandhi Twitter war over Indian flag seen at US Capitol: अमेरिकी संसद भवन (US Parliament) कैपिटल बिल्डिंग में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के समर्थक ने बुधवार (6 जनवरी) को जमकर हिंसा और हंगामा किया। इस हिंसा की आलोचना पीएम मोदी सहित दुनियाभर के कई नेताओं ने किया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कैपिटल बिल्डिंग के बाहर हिंसा के दौरान एक प्रदर्शनकारी के हाथ में भारतीय तिरंगा भी लहराता दिखा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस वीडियो को लेकर बीजेपी सांसद वरुण गांधी और पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग छिड़ गई है। वरुण गांधी ने तो ये भी दावा किया कि हंगामे के दौरान तिरंगा लहराने वाला शशि थरूर का फ्रेंड था। आइए जानें पूरा माजरा?

पहला ट्वीट- वरुण गांधी ने सबसे पहले वायरल वीडियो को ट्वीट कर लिखा- ''वहां भारतीय झंडा क्यों है? यह एक ऐसी लड़ाई है जिसमें हमें निश्चित रूप से शामिल नहीं होना चाहिए था।''
दूसरा ट्वीट- वरुण गांधी के सवाल वाले ट्वीट पर शशि थरूर ने निशाना साधते हुए ट्वीट किया, "दुर्भाग्य से, वरुण गांधी कुछ भारतीय भी उसी मानसिकता के हैं, जो ट्रंप के समर्थक भीड़ के रूप में हैं और गर्व के प्रतीक की जगह एक हथियार के रूप में तिरंगा का इस्तेमाल कर आनंद लेते हैं। और जो भी इनस असहमति रखता है, उन्हें ये देशद्रोही कहते हैं। वहां तिरंगा लहराया जाना, हमसब के लिए एक चेतावनी है।''
Unfortunately, @varungandhi80, there are some Indians with the same mentality as that Trumpist mob, who enjoy using the flag as a weapon rather than a badge of pride, & denounce all who disagree with them as anti-nationals & traitors. That flag there is a warning to all of us. https://t.co/uJIaDlLklt
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 7, 2021
तीसरा ट्वीट- शशि थरूर के इस तंज का जवाब देते हुए वरुण गांधी ने लिखा, ''आजकल अपने देश में गौरव का प्रदर्शन करने के लिए हमारे ध्वज का सहारा लेने वाले भारतीयों का मजाक बनाना बहुत आसान हो गया है। उसी तरह अपने गलत इरादों के उद्देश्यों के लिए भी तिरंगा का उपयोग करना आसान है। दुर्भाग्य से, अधिकांश उदारवादियों ने भारत में राष्ट्रविरोधी प्रदर्शनों (जैसे JNU में) के दौरान तिरंगे के दुरुपयोग की चेतावनी को भी नजर अंदाज कर दिया था। हमारा राष्ट्रीध्वज हमारे लिए गर्व का प्रतीक है। हम बिना किसी मानसिकता के इसका सम्मान करते हैं, शशि थरूर।''
[2/2] Unfortunately, most liberals have flagrantly ignored warnings of its misuse in anti-national protests (e.g. in JNU) in India as well.
It is a symbol of pride for us, and we venerate it without due regard to any “mentality”. @ShashiTharoor
— Varun Gandhi (@varungandhi80) January 7, 2021
चौथा ट्वीट- शशि थरूर की ओर से वरुण गांधी के ट्वीट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसके बाद भी वरुण गांधी पीछे नहीं हटें। वरुण गांधी ने शशि थरूर की एक तस्वीर को ट्रंप समर्थक के साथ ट्वीट किया, जिन्होंने फेसबुक पर "स्टॉप द स्टील" की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उनका समर्थन दिखा। वरुण गांधी ने शशि थरूर की तस्वीर पोस्ट कर दावा किया, ''डियर ,शशि थरूर अब जब हम जान चुके हैं कि वह पागल शख्स आपका प्रिय मित्र है ,तो कोई यह कैसे नहीं समझे कि इस तबाही के पीछे आप और आपके सहयोगी चुपके से पीछे खड़े नहीं थे।"
Dear @ShashiTharoor, now that we know that this lunatic was such a dear friend of yours, one can only hope that you and your colleagues were not the silent 🤚 behind this mayhem. pic.twitter.com/bedkef7ZLc
— Varun Gandhi (@varungandhi80) January 8, 2021
पांचवां ट्वीट- इसके जवाब में शशि थरूर ने लिखा, अगर ये वही है तो, मैं इस बात का समर्थन नहीं करता हूं। अह आपको जानने वाला कुछ करता है तो उसके लिए क्या आप उसे ही जिम्मेदार मानते हैं?
बता दें कि भारत के कई नेताओं ने अमेरिकी हिंसा के दौरान तिरंगा लहराए जाने को लेकर चिंता जताई है। अमेरिका में हुई हिंसा में महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई है।