क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शाहरुख के पूर्व सीए ने किया खुलासा: अलीबाग बंगला खरीदने के लिए लिया गया था फर्जी दस्‍तावजों का सहारा

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान के मुंबई स्थित अलीबाग वाले बंगले पर विवाद गहराता जा रहा है। हाल ही में आयकर विभाग के अधिकारियों ने अलीबाग स्थित उनके फार्महाउस को सील करके जब्त कर लिया था। इस मामले में अब इनकम टैक्स के अधिकारी आगे की कारवाई कर रहे हैं। अब शाहरुख खान के चार्टर्ड अकाउंट पर भी शिकंजा कसते हुए ऑफिसर्स उनसे भी सख्ती से पूछताछ कर रहे हैं। जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक शाहरुख के सीए ने बताया है कि जमीन खरीदने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया था। विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

शाहरुख के कहने पर ही किया गया फर्जीवाड़ा

शाहरुख के कहने पर ही किया गया फर्जीवाड़ा

इंडिया टूडे की ए‍क रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ के दौरान शाहरुख खान के सीए मोरेश्वर अजगांवकर ने इनकम टैक्स विभाग को बताया कि इस फार्महाउस के लिए जमीन खरीदने के लिए शाहरुख ने जाली दस्तावेजों का सहारा लेकर खेती की जमीन खरीदी है। उन्होंने ये भी कहा कि ये सब उन्होंने शाहरुख के कहने पर किया और फर्जीवाड़े में उनकी मदद की।

जानिए किन दस्‍तावेजों का हुआ प्रयोग

जानिए किन दस्‍तावेजों का हुआ प्रयोग

अजगांवकर ने कहा कि शाहरुख के कहने पर डुप्लीकेट डाक्यूमेंट्स और 7/12 एक्सट्रेक्ट का इस्तेमाल किया। आपको बता दें कि 7/12 एक्सट्रेक्ट राज्य के राजस्व का होता है. इसमें जमीन खरीदने की तारीख, खरीदार का नाम, जमीन की साइज समेत कई जरूरी बातें होती हैं।

क्‍या दिखाया गया पेपर के माध्‍सम से

क्‍या दिखाया गया पेपर के माध्‍सम से

एक जाली दस्तावेज में यह दिखाया गया है कि बंगला 1991 से पहले से था. हालांकि 2003 का गूगल अर्थ सैटेलाइट फोटो में कोई बंगला नहीं दिख रहा है। शाहरुख की कंपनी Deja Vu Farms ने कंपनी रजिस्टरार के सामने दिखाया है कि बंगले में 16 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. हालांकि IT डिपार्टमेंट के मुताबिक बंगले के निर्माण पर 50 करोड़ रुपये का खर्च आया है।

आईटी डिपार्टमेंट ने दिया 90 दिन का वक्त

आईटी डिपार्टमेंट ने दिया 90 दिन का वक्त

शाहरुख ने अलीबाग में खेती के लिए जमीन खरीदी थी। लेकिन उसके बजाय उन्होंने वहां एक बड़ा सा फार्महाउस बना लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक आयकर विभाग ने शाहरुख खान को 90 दिन का वक्त दिया ताकि वो इस मामले में अपना जवाब दे सकें। गौरतलब है कि शाहरुख का ये फार्महाउस बेनामी संपत्ति लेनदेन अधिनियम के तहत अटैच किया गया है। अलीबाग में शाहरुख का बंगला 5 एकड़ में फैला है। इसमें स्‍वीमिंग पूल के साथ हेलीपैड की भी सुविधा है।

English summary
ShahRukh Khan is in trouble over allegations that he forged documents to buy land in Alibaug. SRK’s former chartered accountant and confidant Moreshwar Ajgaonkar, has alleged that Shah Rukh asked him to forge the documents to buy Alibaug property, Deja Vu Farms Pvt Ltd.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X