जम्मू-कश्मीरः सेना ने बचाव में की फायरिंग दो पत्थरबाजों की मौत, शांति की पहल को लगा झटका!
जम्मू-कश्मीरः जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शनिवार को में दो नागरिकों की मौत हो गई तो वहीं सात अन्य घायल हो गए। ये हादसा उस समय हुआ, जब 200 पत्थरबाजों ने सेना के काफिले को घेर लिया, बचाव में सेना को फायरिंग करनी पड़ी। इससे घाटी में शांति प्रक्रिया को बड़ा झटका लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीड़ ने सेना के एक अधिकारी को घेरकर मारने और कई गाड़ियों को जलाने का प्रयास किया था, जिसकी वजह से सेना को फायरिंग करनी पड़ी।

सेना के प्रवक्ता ने अनुसार सेना के एक काफिले पर करीब 100-150 पत्थरबाजों ने हमला कर दिया और बाद में उनकी संख्या बढ़कर 200-250 तक पहुंच गई। भीड़ ने सेना की चार गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचाया और जलाने की कोशिश की। उग्र भीड़ ने सेना के एक अधिकारी को घेरकर जान से मारने और उनके हथियार छीनने की कोशिश भी की गई थी।'
इस पूरे मामले के बाद जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से फोन पर बात की और कहा कि हर एक नागरिक की मौत पर घाटी में चल रही शांति वार्ता को झटका लगता है।
रक्षा मंत्री ने जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती को आश्वस्त किया कि वह इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगेंगी और आर्मी को निर्देश देंगी कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए। सेना की इस कार्रवाई के विरोध में हुर्रियत ने रविवार को कश्मीर बंद बुलाया है। घाटी में इंटरनेट सेवाएं शनिवार से ही बाधित हैं।
यह भी पढ़ें- संयुक्त राष्ट्र में गणतंत्र दिवस की धूम, पाक राजदूत की मौजूदगी ने चौंकाया, अमेरिका ने नहीं दिखाई दिलचस्पी
अधिक श्रीनगर समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!